HSSC : CET रिजल्ट करेक्शन लिंक हुआ एक्टिवेट, देखिये कब तक और कैसे कर सकते हैं त्रुटि में सुधार, यहां डायरेक्ट लिंक पर देखें
Newz Funda, Haryana Desk सीईटी के विद्यार्थियों के लिए विभाग की ओर से एक नया अपडेट है। अब CET रिजल्ट करेक्शन का लिंक एक्टिवेट हो चुका है। सीईटी का परीक्षा दें चुके विद्यार्थियों को इसमें सुधार करने के मौका मिलेगा।
ऐसे में CET में यदि किसी ने भी गलत Marks लिए हैं या गलती से लग गए हैं, जिनका रिजल्ट provisional show हो रहा है वे नीचे दिए लिंक पर 16 फरवरी तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं ।
जनवरी 2023 में जारी हुआ था परिक्षा परिणाम
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप सी भर्ती सीईटी की परीक्षा 5 और 6 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी। जिसकी Answer Key आयोग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट व Gmail के माध्यम से 7 दिसंबर को उम्मीदवारों को भेजी गई थी।
HSSC द्वारा सीईटी हरियाणा ग्रुप सी एग्जाम में कुल 11 लाख 22 हजार से ज्यादा आवेदन किये गये थे, जिसमें पेपर के लिए केवल 7 लाख 73 ही उम्मीदवार ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 3 लाख 57 हजार ही युवा पास हुए थे और वहीं 4 लाख 16 हजार का पेपर पास नहीं हुआ।
ग्रुप सी के पदों के लिए रिजल्ट 10 जनवरी को जारी कर दिया था इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक भी NTA द्वारा जोड़कर Cet का परिणाम तैयार किया गया है।
CET रिजल्ट करेक्शन का लिंक एक्टिवेट हो चुका है CET रिजल्ट करेक्शन लिंक