home page

हरियाणा का एक अय्याश पटवारी, सट्टे में उड़ा दी किसानों की 2 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि

 | 
king

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के किसानों के लिए जारी हुई 2 करोड़ की मुआवजा राशि को सट्टे में डूबे पटवारी ने दाव पर लगा दिया और हार गया। मामला जींद से सामने आया हैए यहां किसानों को मुआवजे के लिए जारी हुई राशि को पटवारी सट्टे में हार गया।  

बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से खराब फसलों की मुआवजा राशि  किसानों के खातों में डालने के लिए भेजी थी लेकिन इस सरकारी बाबू ने मुआवजा राशि किसानों के खातों में न डालकर अपनी महिला मित्र सहित अन्य साथियों के खातों में जारी कर दी और सरकार से करोड़ों रुपए के घोटाला कर डाला।

यह है पूरा मामला

जींद स्थित उचाना तहसील में सन्नी नाम के पटवारी को 2 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में फिलहाल 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। शुक्रवार को इस अय्याश पटवारी को फिर से एक बार कोर्ट में पेश किया गया।

जहां से उसे कोर्ट ने फिर से 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी की महिला मित्र सहित तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। ताकि इस केस संबंधित सभी जरूरी जानकारी जुटाई जा सके। 

ये कहना है पुलिस का

DSP संदीप कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उचाना के नायब तहसीलदार प्रतीक की शिकायत पर मुआवजा राशि में घोटाले करने और फर्जी साइन करके दूसरों के खाते में मुआवजा राशि डाले जाने पर उचाना तहसील के पटवारी पर मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने सन्नी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद से आरोपी पटवारी के पास से पुलिस रिकवरी में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस ने 29 लाख रुपये नगद समेत साढ़े 4 लाख रुपये की कीमत वाली गाड़ी भी बरामद कर ली है।

उन्होंने बताया कि अरोपी ने सबसे ज्यादा रुपये सन्नी पटवारी ने अपनी महिला मित्र के खाते में डाले हैं। सन्नी पटवारी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि किसानों की मुआवजा राशि उसने गलत संगत में पड़ कर उड़ाई।

क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने के साथ.साथ ये अय्याशी भी करता था। अपनी अय्याशी के शौक को पूरा करने के लिए सट्टा लगाता जिसके चलते उसने पैसों का गबन किया। 

आरोपी पटवारी के पास उचाना के 8 गांव जिनमें तारखां, खेड़ी मंसानिया, खटकड़ समेत अन्य गांव में वह पटवारी के पद पर था। वहीं पुलिस का कहना है कि जिन किसानों को मुआवजा राशि जारी होनी थी.

वो अब सन्नी पटवारी से रिकवर कर दी जाएगी। DC और SP जींद की देखरेख में पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।