home page

Haryana Weather: हरियाणा के इन इलाकों में अगले 5 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी, जानें IMD के ताजा अपडेट

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए टीमे फील्ड में है। वहीं आईएमडी ने हरियाणा में इन जगहों पर अगामी दिनों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।  

 | 
Haryana weather

newz Funda, Haryana Desk उत्तरी भारत में हो रही लगातार बरसात ने लोगों की परेशानी के बढ़ा दिया है। जिसके कारण कई राज्यों को भारी नुकसान भी हुआ है। 

लोगों से भी घर से बाहर न निकलने की अपील बार-बार प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। इसके लिए IMD ने किया अलर्ट जारी कर दिया है...   

 मॉनसून की बारिश ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया है. लगातार हो रही बरसात ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत हिमाचल में लोगों की परेशानी बढ़ा दी. 

राज्यों में भारी नुकसान भी हुआ है. सड़कें, पुल, घर पानी के साथ ढह गए. वहीं, मौसम विभाग की तरफ से हरियाणा में अगले 5 दिनों को लेकर भी चेतावनी दी है.

IMD चंडीगढ़ का अलर्ट-

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना है. जिससे राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 

उत्तर हरियाणा के कई इलाकों में भारी बरसात होगी. इन जिलों चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

वहीं, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नुह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत,पानीपत में भी भारी बरसात होगी. इसी के साथ सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में भी भारी बारिश के आसार हैं.

आपको बता दें कि पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण प्रशासन और मौसम विभाग अलर्ट पर हैं. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत कई इलाकों में स्कूलों की छुट्टी की गई है. 

वहीं, बहुत सी जगह घर से कर्मचारियों को काम करने की हिदायत दी गई है. लोगों से भी घर से बाहर न निकलने की अपील बार-बार प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है.

भारी बरसात के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चंडीगढ़ जैसे शहर में भी कई इलाकों में जलभराव होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन पानी में डूब गए. नदियां, लेक, डैम खतरे के निशान को पार कर चुके हैं.