Haryana Update: हरियाणा में मनरेगा कर्मियों के मानदेय में हुई बढ़ौतरी, जानें क्या है ताजा अपडेट

Newz Funda, Haryana Desk मनरेगा में कार्य करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अन्तर्गत में बढ़ोतरी कर दी है।
जिसके तहत मनरेगा में 26 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा के मजदूरों का मानदेय में अब 357 रुपये मिलेंगे। केंद्र सरकार ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है।
पहले ये मिलती थी राशि
हरियाणा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत पहले 331 रुपए प्रतिदिन मिलते थे। अब इसमें 26 रुपये बढ़ाकर 357 रुपये कर दिया गया है।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज यहाँ ग्रामीण भाइयों को बधाई दी और सरकार का आभार व्यक्त किया। पिछले काफी समय से ग्रामीण मजदूर अपने मेहनताने में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणविकास मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत दी जाने वाली दिहाड़ी को हरियाणा में बढ़ाकर 357 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। प्रदेश में तय न्यूनतम मजदूरी के अनुसार मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को एक अप्रैल से यह दिहाड़ी मिलेगी