home page

Haryana Update: घग्घर नदी हरियाणा के फतेहाबाद क्षेत्र में टूटने से मचाई तबाही, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जानें की अपील ​​​​​​

 | 
weather update 2023

Newz Funda, Haryana Desk घग्घर नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। हरियाणा के सिरसा व फतेहाबाद में घग्घर ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। फतेहाबद में चांदपुरा व सिरसा में पनिहारी, मुसाहिबवाला के पास स्थितियां अब बेकाबू होती नजर आ रही हैं। 

आपको ये भी बता दें कि देर रात्रि रतिया के आधा दर्जन गांवों के पास घग्घर ओवरफ्लो हो गई। वहीं शनिवार जाखल के चांदपुरा साइफन पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी, 

जिससे चांदपुरा साइफन के पास बना बांध टूट गया। हालांकि यह बांध पंजाब एरिया की तरफ टूटा है और इससे जाखल के गांवों के साथ-साथ पंजाब के मानसा जिले के गांवों को भी खतरा बन रहा है। जिला प्रशासन ने फतेहाबाद जाखल के तीन गांवों चांदपुरा, सिधानी, साधनवास में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

शनिवार को चांदपुरा साइफन पर घग्घर का बहाव क्षमता 22 हजार क्यूसेक से ज्यादा 22 हजार 50 क्यूसेक हो गया। साइफन के पास ही पंजाब की तरफ बड़ा कटाव आ गया। यहां से बेहद तेजी से पानी निकल रहा है। 

मानसून अभी सक्रिय रूप से बरस रहा है। पहाडों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में बरसात से कहर बरप रहा है। अभी आने वाले समय में भी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट है। 

मौसम विभाग की ओर से इन जगहों पर अलर्ट जारी

देश में सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, मेघालय  और तटीय कर्नाटक में मध्यम से तेज भारी बारिश की संभावना है। 

इसी के साथ साथ  झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी गुजरात, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में शनिवार को तेज बरसात हो सकती है। आपको बता दें कि बता दें कि पिछले कई डे से उत्तराखंड में बरसात कहर बनकर आई है। 

उत्तरकाशी समेत कई जगहों से भूस्खलन की समाचार आ रहे हैं। चमोली जिले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।