Haryana Teacher: तकनीकी खराबी से रूका ट्रांसफर पोर्टल, अटक गया 62 हजार अध्यापकों का वेतन

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापक वेतन को लेकर चिंता में है। ट्रांसफर पोर्टल में आई तकनीकी खराबी के कारण प्रदेश के 62 हजार अध्यापकों का वेतन अटक गया है।
सरकारी अध्यापकों को जनवरी 2023 का अभी तक वेतन नहीं मिला है। जबकि फरवरी माह मंगलवार को आखिर दिन है। मार्च माह में 7 फरवरी को होली पर्व भी है। अगर वेतन नहीं मिलता है अध्यापकों का होली पर्व भी फीका रह सकता है।
जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पोर्टल में आई दिक्कतें कब हल होगी। इसके बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। इसी को लेकर शिक्षक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों को जल्द वेतन नहीं मिला तो वह आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।
गेस्ट अध्यापकों को दिसंबर का भी वेतन नहीं मिला
सरकारी स्कूलों में रेगूलर अध्यापकों के साथ गेस्ट अध्यापक भी कार्यरत है। शिक्षा विभाग में कार्यरत गेस्ट अध्यापकों ने बताया कि कुछ गेस्ट टीचरों को दिसंबर 2022 का भी वेतन नहीं मिला है। इस फरवरी माह का मंगलवार को अंतिम दिन है। टीचरों के लिए नियमित खर्च चिंता का सबब बन रहा है।
नई आनलाइन प्रणाली शुरू की है
हरियाणा सरकार ने शिक्षकों का वेतन भुगतान सीधे अध्यापकों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने के लिए नई ऑनलाइन प्रणाली (पोर्टल) शुरू की हुई है। इस प्रणाली में कुछ दिनों से तकनीकी खराबी आ गई है, इस कारण से शिक्षकों का वेतन उनके बैंक खातों में ट्रांसफर नहीं हो पाया है।
होली पर्व कुछ ही दिनों के बाद
राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ के सिरसा जिला के प्रधान बंसीलाल झोरड़ ने कहा कि अभी तक जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है। इससे काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। बैंक लोन की मासिक किस्तों का भुगतान करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अभी कुछ ही दिनों के बाद में होली पर्व है। यदि बकाया वेतन जल्द जारी नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन शुरू करेंगे।