home page

Haryana School Update: दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में हरियाणा के स्कूलों में बदला समय, यहां पढ़े क्या है आदेश

सरकार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों के सभी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के समय में दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में  बदलाव किया गया है। यह बदलाव...
 | 
school

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा सरकार की ओर से दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में स्कूलों के समय में बदलाव किया है। सरकार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों के सभी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के समय में बदलाव किया गया है।

29 मार्च को यानि बुधवार को दुर्गा अष्टमी के लिए ही यह बदलाव होगा। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

ये रहेगा स्कूलों का समय

दुर्गा अष्टमी त्योहार को लेकर स्कूल में जो समय के अंदर बदलाव किया गया है। उसके अनुसार स्कूल सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक लगेंगे। क्योंकि स्कूलों में कार्यरत महिला अध्यापकों के साथ साथ छात्राओं ने भी नवरात्रों पर व्रत रखा हुआ है।

जिससे सुबह के समय दुर्गा अष्टमी की पूजा कर सके। इसी के साथ स्कूलों में पढ़ाई कर सके। स्कूलों में मौजूदा समय सुबह आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक है। 

निर्देश जारी कर दिए हैं

स्कूलों में समय बदलाव को लेकर शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत निजी व सरकारी स्कूलों में विभाग द्वारा जारी किए गये समय के अनुसार ही खुलेंगे। अध्यापकों व विद्यार्थियों के लिए समय एक समान रहेगा। 

सिरसा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी त्योहार को लेकर स्कूल में जो समय के अंदर बदलाव किया गया है। उसके अनुसार स्कूल सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक लगेंगे।