home page

Haryana Roadways Update: रोडवेज की बसों में अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, बस में लगे सेंसर बताएगा यात्रियों की संख्या

हरियाणा रोडवेज 2023-24 में शहरों में सिटी बस सेवा शुरू करने की भी तैयारी कर रही है।  ई-टिकटिंग प्रणाली से रोडवेज को राजस्व घाटे को रोकने में मदद मिलेगी। इसी के साथ यात्रियों का भी लाभ मिलेगा। इससे वास्तविक समय के आधार पर यात्रियों को सीट की उपलब्धता और आगमन के समय की सही जानकारी मिल सकेगी। 
 | 
roadways

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा सरकार के स्वामित्व वाली रोडवेज बसों में सेंसर आधारित सिस्टम लगाया जाएगा। इससे बसों में चढऩे उतरने वाले यात्रियों की गणना की जाएगी, इसके साथ ही अधिकारियों को टिकटों की संख्या की जांच करने में आसानी होगी।

इसी के साथ यात्रियों के हिसाब से ही टिकटों की बिक्री को लेकर लीकेज सिस्टम में सुधारीकरण होगा। इससे रोडवेज के राजस्व में घाटा नहीं होगा। सीएम मनोहर लाल ने भी अपने बजट भाषण में भी इस सिस्टम को लागू किए जाने का प्रस्ताव दिया था। हरियाणा रोडवेज 2023-24 में शहरों में सिटी बस सेवा शुरू करने की भी तैयारी कर रही है।

मुख्यालय पहुंच रही है शिकायत

रोडवेज में टिकट बिक्री को लेकर प्रतिदिन रोडवेज मुख्यालय शिकायतें पहुंच रही हैं। बसों में यात्रियों के हिसाब से टिकट नहीं की जा रही है। इसके रोडवेज को आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा है। इससे रोडवेज को अनुमान के अनुसार 150 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा है। इसी को लेकर प्रदेश सरकार रेवेन्यू लीकेज डिटेक्शन सिस्टम लागू करने जा रही है।

ई-टिकटिंग की सुविधा छह जिलों में

प्रदेश के अंदर रोडवेज में अभी छह जिलों की बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा ही की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह बसों में सुविधा शुरू की थी। सरकार इसे अन्य जिलों में भी लागू करने की योजना है। अधिकारियों के अनुसार 31 मार्च तक बचे 16 जिलों की रोडवेज बसों में शुरू करने की संभावना है। 

घाटे को रोकने में मिलेगी मदद

हरियाणा रोडवेज में यात्रियों से रुपये लेकर टिकट नहीं देने की शिकायत मिल रही है। ई-टिकटिंग प्रणाली से रोडवेज को राजस्व घाटे को रोकने में मदद मिलेगी। इसी के साथ यात्रियों का भी लाभ मिलेगा। इससे वास्तविक समय के आधार पर यात्रियों को सीट की उपलब्धता और आगमन के समय की सही जानकारी मिल सकेगी।