home page

हरियाणा के किसानों की मौज, 100 फीसद फसल नष्ट होने पर सरकार देगी 15 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा

मकानों को नुकसान की भरपाई के लिए 20 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपये तक का मिलेगा मुआवजा...
 | 
haryana

Newz Funda, Haryana Desk प्रदेश सरकार हरियाणा में बाढ़ से ग्रस्त लोगों के लिए मदद करेगी। जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए भी बड़ी घोषणा की है। अगर सौ फीसद बाढ़ से नष्ट हो गई है। 

ऐसे में सरकार तुरंत प्रभाव से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देगी। इसके लिए हरियाणा के सभी जिलों के डीसी  नुकसान की रिपोर्ट तैयार करेंगे। सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं 75 फीसद से कम नुकसान की स्थिति में मुआवजे के लिए फसल की बिक्री तक इंतजार करना पड़ेगा।

मकानों के लिए मिलेगी ये राशि 

प्रदेश सरकार ने बाढ़ से ग्रस्त मकानों के मलिकों को भी राहत दी है। बाढ़ से मकानों को नुकसान की भरपाई के लिए भीम राव अंबेडकर आवास योजना के तहत राशि मिलेगी।

जिसके तहत 20 हजार रुपये से लेकर एक लाख 20 हजार रुपये तक का मुआवजा मिलेगा। इसी के साथ साथ मृतकों के आश्रितों को भी तुरंत प्रभाव से चार लाख रुपये देने के निर्देश दिए गए हैं। 

वहीं पशुओं का भी मिलेगा मुआवजा

इसी के साथ सरकार द्वारा दुधारू और गैर दुधारू पशुओं की मौत पर भी मुआवजा देगी। इसके लिए 20 हजार रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा। इसी के साथ साथ सौ मुर्गियों की मौत पर सरकार मुआवजा देगी, जबकि इससे अधिक मुर्गियों की मौत होने की स्थिति में बीमा कंपनियों को यह मुआवजा देना होगा। 

आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली।

जिसमें उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों को यथाशीघ्र मदद पहुंचाएं। जैसे-जैसे जन हानि, पशु हानि या मकान के गिरने के नुकसान की रिपोर्ट आए। प्रभावितों को तुरंत आर्थिक सहायता जारी की जाए।