home page

Haryana Gas pipeline: हरियाणा में अब पाइपलाइन से मिलेगी रसोई गैस, जानें कहा से होने वाली है शुरू

हरियाणा में भी बड़े शहरों की तर्ज पर घर में रसोई गैस पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचना शुरू होगी। प्रदेश सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है।  

 | 
gas

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के पंचकूला में रहने वालो के लिए एक बड़ी खबर है। सरकार ने पंचकूला वासियों को एक बड़ा तोफहा देते हुए जल्द गैस पाइपलाइन का कार्य शुरू करने का ऐलान किया है।

जिससे शहरवासियों को सिलेंडर से छूटकारा मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में पीएनजी की सुविधा पहले से है। अब दूसरे चरण में प्रदेश के छह शहर पीएनजी से कवर होंगे।

23 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़ए नारनौलए चरखी दादरी व भिवानी शहरों में भी पीएनजी की शुरूआत की थी। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा और भिवानी- महेंद्रगढ़ के भाजपा सांसद धर्मबीर की मौजूदगी में भिवानी से इस परियोजना का शिलान्यास हुआ था।

इस योजना को लेकर करनाल और यमुनानगर में इस योजना पर काम शुरू हो चुका है। महेंद्रगढ़ए नारनौलए चरखी दादरी और भिवानी शहरों में भी पाइप के जरिये गैस रसोई तक पहुंचेगी।

पाइप लाइन के जरिये रसोई में गैस पहुंचने से जहां सिलेंडर की बुकिंग कराने के झंझट से मुक्ति मिलेगीए वहीं सिलेंडर के फटने का खतरा बहुत हद तक कम होगा। सुविधा यह रहेगी कि लोग जितनी गैस इस्तेमाल करेंगेए उतना बिल उपभोक्ता के पास आएगा। साल के लास्ट तक सभी सेक्टरों में गैस की लाइन में पाइप लाइन बिछाने की तैयारी है

सप्लाई पर लगेगा मीटर 

रसोई गैस की पाइप लाइन के जरिये सप्लाई होने का मासिक बिल आएगा। इसके लिए बकायदा मीटर लगेंगे। गैस की सप्लाई के लिए सरकार इन शहरों में सेंटर बनाएगी। यमुनानगर और करनाल शहर में पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं। अब जल्द ही उपभोक्तताओं को इसके लिए कनेक्शन देने शुरू किए जाएंगे।

दक्षिण हरियाणा के चारों शहरों में पहले चरण में डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को सप्लाई दी जाएगी। इस क्षेत्र में 60 सीएनजी स्टेशन भी स्थापित होंगे। इन शहरों में गाड़ियों के लिए भी सीएनजी मिलनी शुरू होगी। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कांबोज के अनुसार पाइप लाइन गैस सुविधा पर तेजी से काम चल रहा है।