home page

Haryana: CM मनोहर लाल के विरोध में प्रदर्शन, गांव सिहमा को उप-तहसील का दर्जा देने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 | 
cm

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के गांव दोगड़ा अहीर के लोग गांव सिहमा को उप-तहसील का दर्जा दिए जाने का विरोध किया। ग्रामीणों ने हरियाणा के सीएम के घेराव का ऐलान किया हुआ है।

इसी बीच विरोध की जानकारी मिलते ही अटेली के विधायक सीताराम ग्रामीणों के बीच आए। विधायक लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों ने विधायक का जबरदस्त विरोध किया। यही नहीं विधायक का ग्रामीणों ने घेराव किया। एसपी विक्रांत भूषण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। 

तनावपूर्ण माहौल 

क्षेत्र में ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण है, जिसके चलते भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

वहीं सीएम मनोहर लाल ने गांव के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत करने के लिए बुलाया हुआ है। अभी बैठक का दौर चल रहा है। गाौरतलब है कि सीएम गांव दोगड़ा अहीर में ही वीरवार को रात्रि प्रवास पर थे।

एकत्रित होकर पहुंची महिलाएं

रात्रि के समय सीएम प्रवास पर थे। इस दौरान मुख्यमंत्री से विरोध के चलते गांव का कोई व्यक्ति मिलने नहीं गया। जैसे ही शुक्रवार को सुबह भी गांव के लोग और महिलाएं प्रवास निवास के बाहर विरोध करने पहुंची।

यहां पर मुख्यमंत्री प्रवास पर थे, वहां एकत्रित होकर महिलाएं व ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि मुख्यमंत्री के बाहर निकलते ही वे उनका घेराव करेंगे।