बेरोजगारों के लिए शानदार मौका, ओ लेबल और ट्रिपल-सी कोर्स की अब मिलेगी फ्री ट्रेनिंग
बेरोजगार छात्र ओ लेबल और ट्रिपल-सी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए जनपद के विकास भवन स्थित पिछड़ा वर्ग कार्यालय पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन साइबर कैफे पर भी आवेदन की प्रक्रिया जारी है.

Newz Funda, Newdelhi: पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से बेरोजगार छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. यदी आप ओ लेबल और ट्रिपल-सी का कंप्यूटर प्रशिक्षण करना चाहते हैं तो अब आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है.
कोविडकाल में बंद रही इस योजना की एक बार फिर से शुरुआत कर दी गई है और इस योजना के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 181 आवेदन मिले हैं और लगातार आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
आपको बता दें कि विभाग की तरफ से बेरोजगार छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया हो सके, इसके लिए जनपद में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके बेरोजगार छात्र-छात्राओं के आवेदन मांगे जा रहे हैं. इसके लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसमें छात्र-छात्राओं को विभाग की ओर से शासन के निर्देश पर 1 वर्ष का ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण और 3 महीने का सी.सी.सी. प्रशिक्षण नि:शुल्क मुहैया कराया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इस पूरी योजना में लगातार आवेदन जारी है. जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन विभाग को दिए हैं. उन आवेदन पत्रों की जांच कर शासन द्वारा नामित संस्थाओं में उन्हें प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा. आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ विभाग की वेबसाइट या कार्यालय पहुंचकर देना होगा.
कंप्यूटर कोर्स के लिए सुनहरा मौका
अधिकारी नरेंद्र पांडे ने बताया कि- शासन के निर्देश पर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. आवेदन की प्रक्रिया के साथ प्रशिक्षण पूरी तरीके से नि:शुल्क है. छात्र-छात्राओं को भविष्य संवारने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. मेरी सभी से अपील है कि जो भी योजना के पात्र हैं, वह तुरंत इस योजना के लिए आवेदन विभाग के पास प्रस्तुत हो.