Haryana में प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा देगी सरकार, हाईकोर्ट के आदेश के बाद Online पोर्टल किया गया तैयार, जानें पूरी डिटेल

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा में घर से भाग कर शादी करने वाले लव बर्ड्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब प्रदेश में प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए हरियाणा सरकार उन्हें Online तरीके से सुरक्षा उपलब्ध कराने की सुविधा दे रही है।
कोर्ट को यह भी बताया गया कि सभी जिलों में रनवे कपल की सुरक्षा के लिए डीसी द्वारा कमेटियों का गठन किया गया, जो किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत उचित कदम उठाती हैं।
राज्य के सभी जिलों में वन स्टाप सेंटर भी खोले गए हैं। इसी मामले में पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि पंजाब सरकार भी गंभीर है और सरकार की कोशिश है कि प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा के लिए अनावश्यक रूप से कोर्ट कचहरी के चक्कर न काटने न पड़ें।
हाल ही में एक प्रेमी जोड़े की सुरक्षा की मांग पर संज्ञान लेकर हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ को प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा पर कदम उठाने का आदेश दिया था।
लगातार जागरूक कर रही है सरकार
हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि घर से भाग कर शादी करने वाले प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा को लेकर सरकार बेहद गंभीर है और प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी के लिए जागरूक किया जा रहा है
ताकि जरूरतमंद प्रेमी जोड़े इसका लाभ उठा सकें। हरियाणा सरकार ने कोर्ट में यह भी बताया कि सभी जिलों में प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए उपायुक्त द्वारा कमेटियां गठित की गई है, जो किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत उचित कदम उठाती हैं।
आनलाइन पोर्टल किया तैयार
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा सरकार ने प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए आनलाइन पोर्टल तैयार किया है। गृह विभाग के उप सचिव ने हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर हाई कोर्ट को बताया था कि राज्य सरकार ने सभी जिलों में प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
सरकार ने सभी जिलों में प्रोटेक्शन होम स्थापित करने का जिम्मा भी इसी विभाग को दिया है।