home page

हरियाणा के इन खास परिवारों के लिए खुशखबरी, ताऊ खट्टर ने बिजली बिल में दी राहत

CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं को 1 साल के औसत बिल से अधिक नहीं भुगतान किया जाएगाए चाहे उपभोक्ताओं की डिफॉल्ट राशि कितनी भी।
 | 
monahor lala

Newz Funda, Haryana Desk खट्टर सरकार समय- समय पर आमजन के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक लाभ देकर उनके जीवन को सुखद करने का प्रयास कर रही है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य तो यह है कि आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की मदद करना है। इसी कड़ी में

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंत्योदय परिवारों को महत्वपूर्ण राहत देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने बिजली विवादों को हल करने में अंतोदय परिवारों को बहुत राहत दी है।

प्रति माह औसतन 150 यूनिट पर उपभोक्ताओं को अधिकतम 3,6 रुपये का भुगतान करना होगा यदि उपभोक्ताओं की ओर से इस राशि का एक चौथाई हिस्सा अग्रिम भुगतान कर दिया जाता है, तो उनका कनेक्शन बहाल कर दिया जाएगा।

कोई भी परिवार जिसकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक है और जिन्होंने डिफॉल्ट किया गया है या जुर्माना लगाया गया है उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया है,

ऐसे परिवारों पर अब कोई दंड नहीं लगाया जाएगा। सरकार ने माफी देने का निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार के निर्णय से अंतोदय परिवार बहुत राहत पाएंगे।

CM ने कहा कि बिजली और पानी लोगों की बुनियादी सुविधाएं हैं। इसलिए, नागरिकों की सुविधा के लिए अनियमित कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन देने का फैसला किया गया है।

लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए बस आवेदन करना होगा, कोई दस्तावेज नहीं चाहिए और लगभग एक महीने में उन्हें कनेक्शन मिल जाएगा।

Cm khattar news, khattar news,haryana news,haryana news today, bijli bill maaf,elecricity bill in haryaqna,हरियाणा खट्टर सरकार, haryana governement,haryana news,government of haryana, manohar lal khattar, बिजली बिल माफ, हरियाणा मे बिजली हुये माफ,ताऊ खट्टर, latest news