Good news ! हरियाणा के हिसार से अब दिल्ली एअरपोर्ट के लिए चलेगी ट्रेन, मात्र ढाई घंटे में तय करेगी दूरी !
Newz Funda, New delhi: आमजन तक हर सुख सुविधा को पहुंचाने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार पिछले कुछ महीनों से लगातार यातायात और संचार मार्गों में बढ़ौतरी कर रही है । हरियाणा के लोगो के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
अब हरियाणा सरकार ने हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए रेलवे परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है। यह परियोजना जल्द शुरू होगी ।
माना जा रहा है यह परियोजना की 35 किलोमीटर की लंबी है और करीब 1214 करोड़ रुपये खर्च होगा। बता दें कि इस परियोजना पर काम जल्द Start हो जाएगा।
इस जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र मे एलिवेटिड रोड परियोजना की Report के अनुसार यह काम 2024 के मध्य तक पूर्ण हो जाएगा। जींद के रेलवे बाइपास की ठीक से जांच करने के लिए हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने आदेश दिये हैं।
5600 करोड़ का बजट
राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने Orbital Rail Corridor Pariyojana की प्रगति के बारे मे एक बैठक मे बताया और बताया की इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है।
आपको बता दे की इस परियोजना मे 5600 करोड़ का खर्चा आएगा और यह ट्रेन पलवल से होते हुए गुरुग्राम, नुंह, झज्जर और सोनीपत से होकर गुज़रेगी।
परियोजना अधिकारियों ने दिये जरूरी निर्देश
फारुखनगर से झज्जर तक का 24 किलोमीटर के ट्रैक, झज्जर-रोहतक के बीच 37 किलोमीटर का सिंगल रेल ट्रैक, रोहतक-हांसी को जोड़ने वाली 68 किलोमीटर की Single रेलवे लाइन और हांसी से लेकर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट तक 25 किलोमीटर की नयी दोहरी लाइन का निर्माण हरियाणा के हिसार से होने की संभावना है।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को काम सही समय पर करने का निर्देश दिया. इस काम में रेलवे, सड़क व विमानन के लिए केंद्र सरकार के अधिकारित क्षेत्र के तहत सभी लंबित परियोजनाओं कि विकास शामिल है.
कहाँ कहाँ से होकर गुज़रेगी रेलवे Line?
कल ही हरियाणा के डिप्टी CM ने HRIDC के अधिकारियों के साथ बैठक की और माना जा रहा है की यह लाइन हांसी, रोहतक, झज्जर और फारुखनगर से होकर जानी है।