home page

पूर्व CM ओपी चौटाला ने प्रदेश सरकार को बताया नालायक

ओपी ने कहा कि लोगों को 2024 का इंतजार करना नहीं पड़ेगा, गठबंधन टूट जाएगा। कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि हमारा किसी से कोई द्वेष नहीं है।
 | 
op chautala

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला चौधरी देवीलाल सदन में पार्टी वर्करों की मीटिंग की। ओपी चौटाला ने कहा कि भाजपा जजपा गठबंधन की सरकार को नालायक बताया।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि  खिलाड़ियों को सबसे पहले हमारी सरकार ने ही सम्मान दिया था। परंतु नालायक सरकार उन्हें भी परेशान कर रही है। ओपी ने कहा कि लोगों को 2024 का इंतजार करना नहीं पड़ेगा, गठबंधन टूट जाएगा। कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि हमारा किसी से कोई द्वेष नहीं है।

राज बना दो, तुम्हारे सारे खोट निकाल दूंगा

इसके बाद ओपी चौटाला हिसार में तलवंडी राणा धरने पर पहुंचे। चौटाला ने कहा कि विपक्ष से सत्ता में आने के लिए संगठन की आवश्यता है। हम भिखारी नहीं है जो झोली फैलाकार मांगे। परिवर्तन रैली का मतलब बदलाव की रैली है। बदलाव का मतलब इस कुशासन से छुटकारा दिलाना है।

ओपी चौटाला ने अपना प्रचलित शब्द दोहराते हुए कहा कि राज बना दो, तुम्हारे सारे खोट निकाल दूंगा। हमें कुछ नहीं करना। आप लोगों को कुछ नहीं करना, जब मौका आए तो ऐनक पर बटन दबाना है।

सरकार जब अल्पमत हमें होंगी तो मध्यावधि चुनाव होंगे। अबकी बार सरकार बनेगी तो मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।ओपी चौटाला ने हिसार मंडल की कमिश्नर गीता भारती के पिता के देहांत पर उनके घर पर जाकर सांत्वना भी जताया।