home page

Fake IPS Woman Arrested: हरियाणा में पुलिस पर रौब जामाने वाली नकली महिला IPS चढ़ी हत्थे, पढ़े क्या चली थी चालाकी

पुलिस ने गुरूग्राम में एक नकली IPS महिलाओं को गिरफ्तार किया है। नकली IPS पुलिस को अपने रोब से डराने की कोशिश कर रही थी। लेकिन पीसीआर कर्मचारी ने चलाकी से उसे...

 | 
asi

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा में एक IPS महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हरियाण के जिले गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक मॉल के पास चेकिंग के दौरान इस फर्जी महिला आईपीएस को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला द्वारा IPS की वर्दी पहनकर गुड़गांव पुलिस पर रौब जमाना चाहाए लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 

ये मामला वीरवार देर रात को सामने आया। आपको बता दें कि महिला के पास मिले लैपटॉप के बैग से गोली के खोल और एक पासपोर्ट भी बरामद हुए है। आरोपी महिला को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उसने अपने आईपीएस होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं दिया

कार्यक्रम में जाने के लिए पुलिस की पीसीआर मांगी

दरअसल, एसीपी डॉ. कविता ने बताया कि शुक्रवार देर रात 10 बजे एमजी रोड सहारा मॉल के नजदीक एक वाहन में सवार महिला ने मानेसर के एक कार्यक्रम में जाने के लिए पुलिस की पीसीआर मांगी। जब पुलिस की पीसीआर वहां पहुंची तब पीसीआर संचालक को उक्त महिला पर शक हुआ। महिला के पास एसयूवी-500 थी। 

दरअसल, फर्जी महिला आईपीएस ने गुरुग्राम पुलिस को कॉल कर कहा था कि वह एमजी रोड पर मॉल के सामने खड़ी है और उसे मानेसर एक शादी में शामिल होने जाना है। इसके बाद पुलिस की पायलट गाड़ी मौके पर पहुंच गई।

गाड़ी में बैठ कर खिसकने की कोशिश करने लगी ...

उसने फौजी जैकेट पहनी हुई थी। सिर पर आईपीएस वाली नीली कैप थी आईपीएस वाले बैच भी कंधे पर लगे हैं। नेमप्लेट लगी हुई थी। जब उसने महिला से उसका नाम पूछा तो शक यकीन में बदल गया क्योंकि उसकी नेमप्लेट पर लिख नाम मैच नहीं हो रहा था। उसने इस बारे उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया।

टीम गठित कर जांच की जा रही 

इसके बाद महिला अपनी गाड़ी में बैठ कर खिसकने की कोशिश करने लगी लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया और थाना 29 ले आये। वहीं अब एचएसओ साइबर क्राइम की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम गठित कर जांच की जा रही है। जांच में तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।