Covid Update: हरियाणा में सार्वजनिक स्थलों पर अब मास्क अनिवार्य, जानें क्या है कोरोना अपडेट

Newz Funda, New Delhi दिल्ली में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में बढ़ते केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी कमर कस ली है। प्रदेश सरकार की ओर से कोविड पर अपडेट देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूरी कर दिया है।
हरियाणा सरकार की ओर से अस्पतालों, बाजारों, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयोंए धार्मिक स्थलों के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों मास्क जरूरी है। इसके लिए सभी सिविल सर्जनों को निर्देश कर दिए हैं इस पर सख्ती से अमल करना शुरू किया जाए। इसके साथ ही सभी फ्रंट लाइन वर्करों को ट्रेनिंग दिलाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
अगर आए हरियाणा में विदेश सेए तो कड़ी होगी नजर
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में अलग से कोरोना वार्ड बनाए जाने के साथ ही विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए निर्देश जारी कर दिए गये है। अब प्रदेश में संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी।
सामान्य संक्रमण के मरीजों का अलग से अस्पतालों में वार्ड बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।हरियाणा सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कोरोना को लेकर कर दी है।
कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करना जरूरी
अब फिर से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है, अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन कराना होगा। जहां भी 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है. शादी-बारात या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम उन्हें मास्क पहनना जरूरी है। इस आशय का निर्देश जारी कर दिए गए हैं।