home page

भाव-ताव: टमाटर हुआ और लाल, साथ वाली सब्जियों का भी बुरा हाल, 140 पार टमाटर

मानसून ने भले आसमान से बरसने वाली आग को ठंडा कर दिया हो लेकिन सब्जियों के दाम में ऐसी आग लगाई है कि लोगों के मुंह का स्वाद बिगड़ गया है. पहले टमाटर लाल हुआ तो अब बाकी सब्ज़ियां आम आदमी की जेब ढ़ीली कर रही हैं.
 | 
भाव-ताव: टमाटर हुआ और लाल, साथ वाली सब्जियों का भी बुरा हाल

Newz Funda, Haryana: मानसून ने भले आसमान से बरसने वाली आग को ठंडा कर दिया हो लेकिन सब्जियों के दाम में ऐसी आग लगाई है कि लोगों के मुंह का स्वाद बिगड़ गया है. पहले टमाटर लाल हुआ तो अब बाकी सब्ज़ियां आम आदमी की जेब ढ़ीली कर रही हैं.ज्यादातर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जुलाई महीने में टमाटर और दूसरी सब्जियों और फलों ने आम आदमी की रसाई के बजट को बिगाड़ दिया है.

टमाटर महंगा होने से सब्जी का जायका पहले ही खराब हो चुका है. आम आदमी तो टमाटर को सलाद के साथ खाना तो भूल ही गया हैं. अब सब्ज़ियों में टमाटर डालना भी कम कर दिया है. गोहाना की सब्जी मंडी में टमाटर 120 से 140 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. वहीं दूसरी सब्जियों और फलों के दामों में भी भारी इजाफा हुआ है. लोगो की मानें तो टमाटर खाना आम आदमी के बस से बाहर हो गया है. सब्जी बिना टमाटर के अच्छी नहीं बनती है. अब टमाटर के दाम इतने हो गए हैं उसे खरीदना मुश्किल हो गया है. टमाटर पिछले महीने 10 से 20 किलो बिक रहा था. आज टमाटर 120 से 140 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है.

आम आदमी की समस्या में हुआ इजाफा
गोहाना की सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं और आम लोगों के अनुसार सबसे ज्यादा महंगा टमाटर बिक रहा है. टमाटर ही नहीं दूसरी सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है.मटर 100 से 120 रुपए किलो,टिंडा तोरी 80 रुपए,अरबी और बैंगन 60 रुपए किलो,गोभी भी 100 से एक सौ बीस रुपए तक बिक रही है. आम आदमी की पहुंच से अब सब्ज़ियां बाहर हो चुकी हैं. जो लोग पहले एक किलो के हिसाब से सब्ज़ी खरीदते थे. वह अब आधा किलो हो गई है. हर व्यक्ति को सब्जी तो लेनी ही पड़ती है.बारिश आते ही सब्ज़ियों,फलों के दाम बेकाबू हो जाता है . ऐसे में आम आदमी की समस्या बढ़ जाती है.