home page

डेरा प्रमुख पर सोशल मीडिया पर लिख दी ये बड़ी बात, लिखा: तेरा बस का जो है

साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे डेरा प्रमुख के परोल पर आते ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ टिप्पणियां हो रही है।

 | 
dera

Newz Funda, New Delhi साध्वी यौन शोषण और हत्या मामले में उम्र कैद काट रहे डेरा प्रमुख फिलहाल परौल पर जेल से बाहर है और सच्चा सौदा के एक डेरे में है। उनके बाहर आते ही सोशल मीडिया का पारा बड़ गया है, क्योंकि कुछ लोग उनके खिलाफ सोशल प्लेटफार्म पर अपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे है।

जिसके लेकर उनके श्रद्धालु काफी निराश है और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जिससे लेकर जिला सिरसा शहर में कीर्तिनगर में एक मामला दर्ज किया गया है।

जिसमें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ फेसबुक पर अपशब्द लिखने को लेकर दिल्ली निवासी नीतिन शर्मा ने धार्मिक भावनाएं आहत होने तथा देशद्रोही ताकतों के द्वारा देश में धार्मिक दंगे फैलाने की शिकायत दी है।

इस मामले में पीड़ित ने दिल्ली के शहादरा के डीसीपीए ज्वाइंट सीपी को शिकायत दी है। इस मामले में शहर थाना सिरसा पुलिस ने आरोपित मोहित गुप्ता, उसके साथी रवि नढ़ा, संजीव, वीरपाल कौर व अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ बोले आपत्तिजनक शब्द 

शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित मोहित गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बनाए पेज फेथ वर्सिज वर्डिक्ट पर डेरा प्रमुख के बारे में अनर्गल बातें लिखी हैए जिनसे उनके लाखों अनुयायियों की भावनाओं को ठेंस पहुंची है।

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली निवासी नीतिन शर्मा ने बताया कि वह और उसका परिवार डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को गुरु मानते हैं। हिंदू धर्म में गुरु को भगवान के समान माना गया है।

आरोपित मोहित गुप्ता निवासी सतनाम नगर सिरसा, रवि नढ़ा निवासी रानियां, संजीव झा निवासी नई दिल्ली, वीरपाल कौर निवासी बठिंडा व अशोक कुमार निवासी चंडीगढ़ ने भारतीय संविधान और कानून के अनुसार हम किसी भी धर्म को मान सकते हैं और कोई हमें रोक नहीं सकता।

उसने लिखा कि 17 जून 2022 को डेरा प्रमुख को कोर्ट ने एक महीने की पैरोल दी थी। इस दौरान आरोपितों ने 20 जून 2022 को अपने फेसबुक ग्रुप व चैनल फेथ वर्सिस वर्डिक्ट पर लाइव वीडियो चलाकर डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे।

उसके गुरु को पाखंडी और नकली कहा। इससे उसकी व उसके परिवार की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। शिकायतकर्ता नीतिन शर्मा ने बताया कि इसके बाद उसने आरोपित मोहित गुप्ता से संपर्क किया और उससे फेसबुक पर चलाई स्पीच के बारे में पूछा जिस पर उसने उसे धमकी दी और कहा कि साले ऐसे ही लिखेंगे।

सोशल मीडिया लाइव पर बोली ये गंदी बात  

तेरे बस का जो है कर लेना। जिस दिन ज्यादा दिमाग खराब किया ना तो गोली मारने में भी देर नहीं करूंगा। आरोपित के अन्य साथी भी डेरा प्रमुख से जुड़े वीडियो अपलोड कर गैर कानूनी उद्देश्यों के लिए बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

गुरु के संबंध में झूठी और मनगढ़ंत बातें कहकर अफवाह फैला रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि वे पूरे देश में में हिंसा फैलाना चाहते हें जैसे दंगे दिल्ली में 2020 में हुए थे वैसे दंगे करवाना चाहते हैं।

उसने कहा कि इसके पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है जो उन्हें आर्थिक रूप से मदद कर रही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि डेरा प्रमुख को झूठा और मनघडंत बताने के संबंध में पहले ही हाईकोर्ट याचिका खारिज कर चुका है।

उक्त याचिका भी देश विरोधी ताकतों के द्वारा रुपये लेकर लगाई गई थी। ताकि डेरा प्रमुख के अनुयायियों में अशांति फैल जाए। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपित मोहित गुप्ता के फेसबुक चैनल को भी बंद करवाया जाए। उसने इस मामले में बीती 12 जुलाई को दिल्ली के कृष्ण नगर थाना में तथा डीसीसी शहादरा को मेल से शिकायत दी थी।