home page

जब चोर पकड़ने के लिए बाबा की शरण में पहुंच गई Police, बोली-बाबा हमें चोर का नंबर दे दो; फिर...

हरियाणा के पानीपत का एक वीडियो सामने आया है, जहां चोर को पकड़ने के लिए पुलिस बाबा से गुहार लगाती दिख रही है।

 | 
afds

Newz Funda, Haryana Desk अभी तक सुना होगा कि चोर तो क्या पता बचने के लिए किसी की शरण में चले जाएं। लेकिन अब जो किस्सा आपको बता रहे हैं, काफी चौंकाने वाला है। इस बार पुलिस एक बाबा की शरण में पहुंची है, जहां चोर को पकड़ने के लिए बाबा से मन्नत मांगती दिख रही है।

आपको बता दें कि ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जो हरियाणा के पानीपत का बताया जा रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी बाबा से मदद की गुहार लगा रहा है। लोग इस वीडियो को देख हंस रहे हैं कि जिस पुलिस को खुद ही बाबा की शरण में जाना पड़ गया, वो आम नागरिक की रक्षा क्या करेगी।

जो पुलिसकर्मी चोरी के मामले में मदद के लिए बाबा की शरण में गया है, उसका नाम ASI कृष्ण कुमार पंडोखर है। यह आदमी पानीपत जिले की पुलिस लाइन का रहने वाला है और फिलहाल यहीं के चांदनी बाग थाने में ड्यूटी दे रहा है।

अब आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। यह बाबा की शरण में गया था, चोर पकड़ने की गुहार लगा रहा था। इसी दौरान किसी ने इनका वीडियो बना लिया, जो अब लोगों के बीच वायरल हो रहा है।

यह तो कई बार दिख चुका है कि लोग खुद से अधिक तो बाबाओं के ऊपर भरोसा करते हैं। लेकिन कानून के रक्षकों का वीडियो सामने आने के बाद लोग भी कहने लगे हैं कि जो खुद की रक्षा नहीं कर सकते और इतने लायक नहीं हैं कि खुद चोर को पकड़ सकें।

ऐसे लोग बाबाओं के पास जाकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए चोरों का नंबर मांग रहे हैं, जो वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है। ये लोग आम आदमी की रक्षा कैसे करेंगे।

दो पुलिसवालों के घर में हुई थी चोरी

आपको बता दें कि पानीपत की पुलिस लाइन में ही कुछ दिन पहले दो पुलिसवालों के घर में चोरी की वारदात हो गई थी। जिसके बाद ही चांदनीबाग थाने में तैनात ASI कृष्ण कुमार पंडोखर ने बाबा के दरबार में जाकर चोरों के बारे में बताने की गुहार लगाई गई।

वह बाबा से चोरों का पता पूछता है। जिसके बाद बाबा की ओर से कहा जाता है कि इसका सुराग तो तुम्हारे क्वार्टर में मौजूद है। फिर बाबा कहते हैं कि 1 से 3 लोग इस अपराध के कारण पंजाब बॉर्डर से पकड़े जाएंगे।

हालांकि बाबा की ओर से कहा जाता है कि रिकवरी होगी या नहीं, कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके बाद ये पुलिसकर्मी ASI बाबा से चोर का नंबर मांगता है। जिसके बाद बाबा कहते हैं कि पहले तो तुम्हारा नंबर लेना पड़ेगा। क्या पता कि किसी का मर्डर हो जाए और पुलिस हमें आकर अरेस्ट कर ले।