पंजाबी गायक बब्बू मान के साथ ऐसा क्या हुआ कि चलते शो को बीच में छोड़कर जाना पड़ा, जानें

इसी दीवानगी के कारण कई बार लोग कुछ ऐसा कर देते है कि सब के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है। इन दिनों ऐसा ही एक हंगामा बब्बू मान के शो में देखने को मिला। जिसके कारण गायक को शो छोड़कर जाना पड़ा।
निजी बाऊंसर और पुलिस बल भी तैनात
गायक बब्बू मान शनिवार रात को रोहतक के सिंहपुरा गांव स्थित एक निजी स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए संयोजको द्वारा निजी बाउंसरों के अलावा पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
हालात हुए बेकाबू
बब्बू मान जैसे ही अपनी प्रस्तुति के लिए जैसे ही स्टेज पर आये उनके आते ही दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। शोर को देखते हुए पुलिस को कार्यक्रम की कमान संभालनी पड़ी, लेकिन जब तक पुलिस कुछ करती तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे।
भीड़ और अव्यवस्था के बीच अंत में बब्बू मान को शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। जिससे नाराज होकर दर्शकों ने टैंट और कुर्सियों की तोड़फोड़ मचा दी। लोगों के इस हंगामे को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाई और भीड़ को बाहर किया गया। दर्शकों की इस हरकत की वजह से शो को बीच में ही खत्म करना पड़ा।