home page

जींद के सराफा बाजार में मचा हड़कंप, बंगाली कारीगर कर गया कांड, 5 जवैलर्स ने करवाया मामला दर्ज

शहर थाना पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है
 | 
सोना
Newz Funda, Hayana Desk  बंगाल का एक कारीगर सराफा बाजार से सवा करोड़ रुपये कीमत का सोना लेकर फरार हो गया है, जिस से सराफा बाजार में हड़कंप मच गया  है। आरोपित कारीगर लगभग 272.7 तोले लेकर फरार हो गया है। उस बंगाली कारीगर का फोन भी बंद आ रहा है।

 शहर थाना पुलिस द्वारा ज्वैलर्स की शिकायत पर फरार कारीगर के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दुकानों से शुद्ध सोना लेकर गहने बनाने का काम करता था आरोपी

सर्राफा बाजार के ज्वैलर्स प्रतीक वर्मा, सतीश कुमार, आनंदा, सौरभ वर्मा, ललित कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि पिछले सात-आठ सालों से गांव झोपरदा जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल निवासी श्याम हजारा अपने परिवार के साथ मेन बाजार में किराये के मकान में रह रहा था। 

वह दुकानों से शुद्ध सोना लेकर उनके गहने बनाने का काम करता था। कई वर्षों से काम करने के कारण दुकानदारों को भी उसके ऊपर विश्वास हो गया था। इसी विश्वास का फायदा उठाते हुए उसने इतना बड़ा कांड किया है। 

आरोपी छह दिसंबर को प्रतीक वर्मा के यहां से 1712.600 ग्राम, पांच दिसंबर को सतीश कुमार ज्वैलर्स के यहां से  26.140 ग्राम, आनंदा से 450.100 ग्राम, छह दिसंबर को सौरभ वर्मा से 267.450 ग्राम, ललित वर्मा के यहां से 270.640 ग्राम सोना जेवरात बनाने के लिए लेकर गया था। 

उसने शुद्ध सोने के जेवरात बनाकर आठ दिसंबर को देने थे, लेकिन सात दिसंबर रात को श्याम हजारा ज्वैलर्स से लिए गए सारे सोने को लेकर परिवार समेत अचानक लापता हो गया।

फोन भी आ रहा है बंद

सुबह जब दुकानदार उसके घर पर गए तो उस पर ताला लगा हुआ था। जिसके बाद से अभी तक उसका फोन भी बंद आ रहा है, श्याम हजारा के साथ कोई संपर्क भी नही हो पाया है। आसपास से छानबीन करने पर कोई सुराग नहीं मिला।

जिसके चलते शहर थाना पुलिस ने प्रतीक वर्मा व अन्य ज्वैलर्स की शिकायत पर कारीगर श्याम हजारा के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शहर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ज्वैलर्स ने सोना लेकर कारीगर के फरार होने की शिकायत दी थी। 

जिसके आधार पर कारीगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।