home page

अपनी ही शादी के कार्ड पर दूल्हे ने लिखवाया कुछ ऐसा कि सोच में पड़ गए रिश्तेदार

​​​​कुछ अनोखा करने के चक्कर में छपवाया ऐसा हरियाणवी कार्ड की जल्दी से हो गया वायरल, लोग बोले...
 | 
शादी का कार्ड

Newz Funda, haryana Desk जब भी किसी घर में शादी तय होती है तो परिवार के सभी सदस्यों में शादी के कार्ड को लेकर उत्साह देखने को मिलता है। हर कोई शादी के कार्ड में कुछ हटके करना चाहता है।

पर कभी कभी लोग कुछ यूनिक करने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते है कि लोगो को सोचने पर मजबूर कर देते है। ऐसा ही एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है जो कि हरियाणवी भाषा में लिखा गया है।

शादी का कार्ड हरियाणवी स्टाइल में छपवाया

 कार्ड में सबसे पहले लिखा, 'सबसे पहले गणेश महाराज जी की जय'।  इसके बाद सबकुछ हरियाणवी भाषा में लिखा गया है। यहां तक कि दूल्हा और दुल्हन का नाम के आगे छोरा और छोरी लिखा गया है।

फिलहाल, यह कार्ड कई साल पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस कार्ड पर लिखी हुई चीजों को पढ़कर लोग बेहद ही हैरान हैं। अक्सर आप हिंदी या इंग्लिश भाषा में ही शादी के कार्ड देखते हैं।

लेकिन कार्ड पर क्षेत्रीय भाषा में लिखा हुआ हो ऐसा शायद ही देखने को मिले। कुछ ऐसा ही इस कार्ड में देखने को मिला। हरियाणा के किसी परिवार ने इस कार्ड पर हरियाणवी भाषा में ही सब कुछ लिखवाया। 

लोगो को किया हैरान

जब मेहमानों ने इस कार्ड को देखा होगा तो वह शादी में आने से पहले सोच में पड़ गए होंगे।  सबसे मजेदार बात तो यह है कि न सिर्फ नाम बल्कि एड्रेस, प्रोग्राम और दिन-तारीख भी हरियाणवी भाषा में लिखी गई है। दूल्हे ने अपनी शादी में जब यह कार्ड बांटा होगा तो खूब सुर्खियां बटोरी होगी। 

कार्ड पर लिखी तारीख से मालूम चलता है कि यह शादी का कार्ड साल 2015 का है। इस कार्ड को देखकर लोग बेहद दंग रह गए होंगे। सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल किया जा रहा है। हालांकि, आज भी इस कार्ड को देखकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।