Student Must Have Family ID: हरियाणा में अब हर विद्यार्थी के पास फैमिली ID होना जरुरी, शैक्षणिक संस्थानों ने जमा करने की अंतिम तिथी की जारी
फैमिली आईडी की जरुरत अब हर जगह होने लगी है, हरियाणा में हर विद्यार्थी के पास (family identity card) बनाना अनिवार्य कर दिया है। पढ़ें आगे की खबर
Sat, 17 Dec 2022
| 
Newz Funda, Haryana Desk सरकार के इस नए आदेश को लेकर हरियाणा शिक्षा विभाग एक निश्चित प्रारूप बना रहा है. इसमें छात्र की फैमिली आईडी बनाने के लिए उसे शिक्षण संस्थान से साझा किया जाएगा.
संस्थान तब छात्रों का विवरण एकत्र करेगा और स्थानीय प्रशासन उन छात्रों से संपर्क करेगा और उन्हें और उनके परिवारों को परिवार आईडी में पंजीकृत करेगा.