home page

डेरे से मन्नत मांग लिया बेटा, फिर उसी को कर दिया...

हरियाणा में एक अजीबों गरीब सा मामला सामने आया है। यहां एक दंपती ने एक डेरे से अपना वंश आगे बढ़ाने के लिए पुत्र की मन्नत मांगी और फिर

 | 
dera child

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के एक जिले में अजीबों गरीब सा मामला देखने को मिला हैं। मामला कैथल जिले का है यहां स्थित राजपुरी के डेरे में एक दंपत्ति ने अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए मन्नत मांगी और मन्नत पूरी होने पर उसी पुत्र को डेरे की सेवा के रूप में दान करेंगी।

समय के साथ दंपत्ति को पुत्र की प्राप्ति हुई और पूरे डेढ़ साल बाद उसे डेरे की सेवा के रूप में दान कर दिया गया।  बेटे को डेरे में दान देने की सूचना क्षेत्र मंे आग की तरह फैल गई और सूचना पुलिस तक पहुंची तो वह तफ्तीश में लग गई। 

कारवाई में लगी पुलिस ने कहा कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही होगी। बेटे को दान करने का मामल कैथल में स्थित बाबा राजपुरी डेरा का हैं।

इस जगह कुछ समय पहले एक विवाहित जोड़े ने प्रण लिया था कि अगर उनके वंश को आगे बढ़ाने के लिए बेटा होगा तो वे डेरा के सेवादार बाबा को उसे दान कर देगें। मन्नत पूरी हुई तो डेरा का चमत्कार समझकर दंपत्ति ने अपने बेटे को डेरा में दान कर दिया। 

पिता का कहना मर्जी से किया है दान 

डेरे को अपना बेटा दान करने वाले पिता संजय चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से बाबा को बेटा दान किया है। बेटा दान करने के लिए बाबा ने उनपर कोई दबाव नहीं डाला हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बाबा की उनके परिवार पर कृपा रही तो आने वाले समय में उन्हे और बच्चे होंगे। जानकारी अनुसार यह दंपत्ति अंबाला जिले के बलदेव नगर के रहने वाले हैं। 

जांच में जुटी है पुलिस

दंपत्ति की ओर से बच्चा डेरा को दान करने का मामला जब सामने आया तो पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने राजपुरी के टेंट के संचालक व अन्य से पूछताछ की। जानकारी अनुसार अब तक हुई जांच में बेटे को दान देने वाले दंपति और कैंप के संचालकों की भूमिका पर शक हो रहा हैं।

पुलिस कैथल स्थित बाबा राजपुरी के कैंप में लगे सीसीटीवी के कैमरों की फुटेज को खंगालने में लगी हुई हैं। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ इसम मामले में सख्त कार्रवाई होगी।