home page

गोली मारकर सरपंच प्रत्याशी की हत्या, घर-घर जाकर कर रहे थे वोटो डालने की अपील

सरपंची की दौड़ में हरियााण प्रदेश में एक सरपंच प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाला भी उसी गांव...
 | 
haryana crime

Newz Funda, Haryana Desk सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना में देर रात सरपंची के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार दलबीर व उनके बेटे पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी।

शरीर पर गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर के अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने सरपंच उम्मीदवार दलबीर को मृत घोषित कर दिया।

वहीं दलबीर के बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। सरपंची चुनाव से पहले इस तरह के मामले का पता लगते ही एसपी हिमांशु गर्ग व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांव छिछड़ाना निवासी दलबीर 53 गांव से सरपंची के लिए चुनाव लड़ रहे थे। चुनाव के प्रचार करने के लिए सिलसिले में वीरवार सांध्य के समय दलबीर अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव के लोगों के बीच अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे थे।

रात को प्रचार करने के बाद जब वह घर लौट रहे थे। रास्ते में उनके इंतजार में हमलावरों ने उन्हे देखते ही गोलियां बरसा दी। करीब 8 फायर किए गए, जिससे पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्याशी का बेटा राहुल घायल अवस्था में ही घर की ओर भाग और अपने परिवार को घटना के बारे में अवगत करवाया। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में पहुंचाया गया। 

4 प्रत्याशी लड़ रहे थे एक ही गांव से चुनाव

सरपंच पद को पाने के लिए गांव छिडड़ाना में इस बार चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें  दलबीरए प्रवीनए रविंद्र व राजेश सरपंची के मैदान में थे। इनमें से तीन जहां सामान्य वर्ग है वहीं दलबीर पिछड़े वर्ग से थे। उनकी हत्या से गांव में मातम पसर गया है। 

वारदात के बाद गांव में मचा हड़ंकप 

गांव छिछड़ाना में सरपंच पद के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या से हड़कंप मच गया। गांव में सरपंच प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या करने की खबर आग की तरह आस पास के क्षेत्र में फैल गई।

गांव में इस घटना को लेकर तरह.तरह की बातें बनाई जा रही हैं। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है या सरपंची को लेकर इस पर गांव का कोई व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार नहीं है।