home page

GJU में Youth Festival में एंट्री को लेकर फिर हंगामा, प्रबंधन के गेट बंद करने के खिलाफ लामबंद हुए छात्र

हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में जोरदार हंगामे का फिर से मामला सामने आया है।

 | 
asfd

Newz Funda, Hisar हरियाणा के हिसार की यूनिवर्सिटी से फिर हंगामे की खबर सामने आई है। बता दें कि एक दिन पहले भी जीजेयू में जोरदार हंगामा हुआ था। जो एक बुलेट बाइक का चालान काटने को लेकर था।

अब गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (GJU) में यूथ फेस्टिवल के आखिरी दिन फिर बवाल देखने को मिला है। बवाल का यह पूरा मामला आपको बता रहे हैं।

हुआ यूं कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से आउटसाइडर्स की एंट्री को बैन किया गया था। जिसके तहत ही गेट बंद कर दिए गए। जिसके बाद दूसरे कॉलेजों के छात्र एंट्री नहीं कर पाए।

गेट पर करीब दो घंटे तक छात्रों ने नारेबाजी और हंगामा किया। इस बीच सड़क पर जाम लग गया और प्रतिभागी स्टूडेंट्स भी अंदर नहीं जा सके। हालांकि उन्हें बाद में दूसरे गेटों से अंदर भेजा।

पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश है कि केवल उन्हीं छात्रों को अंदर जाने दिया जाएगा, जोकि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स है और जिनके पास आईकार्ड है।

कुछ छात्राओं ने आधार कार्ड पर एंट्री करने की कोशिश की, परंतु उन्हें जाने नहीं दिया गया।

सिक्योरिटी गार्ड एक-एक छात्र का आईकार्ड चेक करने के बाद ही अंदर जाने दे रहे हैं। एंट्री बैन होने के कारण गेट के बाहर छात्रों का बड़ी भीड़ जमा हो गई।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की भीड़ और उनके रोष को देखकर गेट खोल दिए। परंतु पहले केवल एक ही गेट खोला।

गेट खोलते ही छात्रों की भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ में कुछ छात्राएं नीचे भी गिर गई। उन्हें अन्य छात्राओं ने संभाला। एक बाइक सवार भी नीचे गिर गया। छात्राओं की चश्मे टूट गए और जूते भी नहीं मिले।

रजनी ने बताया कि भीड़ के बेकाबू होने के कारण उसका चश्मा टूट कर गिर गया। जिस कारण उसे परेशानी आ रही है। हरित को भी अपना चश्मा नहीं मिला।

वहीं सोनू ने बताया कि बेकाबू भीड़ के कारण उसके जूता ही पांव से निकल गया। जूता गेट के दूसरी ओर जीप के नीचे मिला। जिसे उसका छात्र साथी लेकर आया। बेकाबू भीड़ को देखते बाद में यूनिवर्सिटी ने सभी गेट खोले। ।

दूसरे कॉलेजों से आ गए छात्र

बता दें कि शुक्रवार को GJU में यूथ फेस्टिवल में जाने के लिए दूसरे कॉलेजों के काफी संख्या में छात्र पहुंच गए। पिछले दो दिनों में हुई हुड़दंगबाजी को देखते हुए प्रबंधन ने गेट बंद करते हुए आउटसाइडर्स की एंट्री बंद कर दी।

छात्रों की भीड़ गेट पर जमा होती गई, लेकिन सिक्योरिटी गार्डों ने केवल यूनिवर्सिटी और हिस्सा लेने वाले छात्रों को ही अंदर जाने दिया।

जिस पर छात्र बिफर गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन छात्र यूथ फेस्टिवल में जाने की बात पर अड़े रहे। आखिरकार छात्रों के रोष को देखते हुए प्रबंधन ने गेट खोलने का फैसला किया और छात्रों को प्रोग्राम में आने दिया।

अव्यवस्थाओं का दिखा आलम

गुरुवार को यूथ फेस्टिवल के दौरान अचानक बिजली चली गई। घटना दोपहर एक बजे की है। बिजली जाते ही यूथ फेस्टिवल में अंधेरा छा गया तो पीछे से शरारती तत्वों ने फुलझड़ियां स्टेज की तरफ फेंक दी।

जिससे एकदम ऑडिटोरियम में माहौल अफरा-तफरी का बन गया। जिसके बाद सुरक्षा गार्डों द्वारा ऑडिटोरियम के गेट खोल दिए और फुलझड़ी को सुरक्षाकर्मियों द्वारा बुझा दी गई।

काफी छात्र-छात्राएं बाहर आ गईं। करीब 15 मिनट बाद बिजली आने के बाद कार्यक्रम दोबारा से चालू कर दिया गया। घटना के बाद सिक्योरिटी गार्डों ने 5 लड़कों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जीजेयू में पहले दिन ही छात्रों ने हुडदंग मचाया था। छात्र बुलेट का चालान करने से नाराज थे। इस दौरान कुर्सियां तोड़ दी। करीब 250 कुर्सियां तोड़ी गई। इससे जीजेयू को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया।