home page

दाखिले के बाद गायब हुआ 61 हजार बच्चों का रिकॉर्ड..... ढूंढ रहा शिक्षा विभाग

शिक्षकों की लगाई ड्यूटी, रिकॉर्ड अपडेट कर पीपीपी से जोड़े जाएं बच्चे
 | 
teacher

Newz Funda, Haryana Desk शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड में दाखिले के बाद से 61 हजार बच्चे गायब हो गए हैं। उनका रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है। इनमें 6 से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं।

किसी बच्चे का नाथ विभाग के पास जन्म प्रमाण पत्र है और ना ही किसी के स्कूल का पंजीकरण नंबर या स्कूल कोड है।अब शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर आधार नंबर, परिवार पहचान पत्र, नंबर दर्ज कर रिकॉर्ड को परिवार पहचान पत्र से जोड़ना है।

प्रदेश सरकार ने इंट्रा हरियाणा पर एक सूची अपलोड की है इसमें विद्यार्थियों के नाम दर्ज हैं। इसमें जिले के भी करीब 61 हजार विद्यार्थी शामिल है। इन विद्यार्थियों की पहचान व पुष्टि करना सुनिश्चित किया गया है।

हालांकि एक बार यह काम हो चुका है। मगर इसके ढेरों खामियां रहे इसके चलते इस बार शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। स्कूल मुखिया ने प्रत्येक शिक्षक को 10 से 20 विद्यार्थियों की जिम्मेदारी सौंपी है।

कोई दिल्ली गया तो कोई कोलकाता या बाहर

सूची में दर्ज नंबर पर संपर्क करने पर कोई नंबर बंद मिलता है तो कोई नंबर बदलने की जानकारी मिलती है। यही नहीं, बच्चे भी यहां नहीं हैं। कोई दिल्ली तो कोई कोलकाता या अन्य कहीं बाहर गया है।

आधार कार्ड में दर्ज नंबर पर भी बात करना मुश्किल हो रहा है। अभिभावक एसआर नंबर भी नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण बच्चों का सही पता नहीं लग पा रहा है।

जांच के दिए आदेश

स्कूल अध्यापकों की ओर से दर्ज जानकारी अब संदेह के दायरे में है। जिला शिक्षा विभाग के पास जानकारी पहुंचते ही स्कूल हैड को जांच के आदेश दिए है ताकि विद्यार्थियों की सही जानकारी प्राप्त हो सके।