home page

राम रहीम को डेरे में प्रेमियों की कम संख्या की रही चिंता: समागम में प्रेमियों को बार- बार सुनाता रहा आंकड़ा; दावा- डेढ़ करोड़ पहुंचे प्रेमी

सरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट समागम में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित दूसरे प्रदेशों के 60 से 80 हजार के बीच प्रेमी पहुंचे हैं। ऐसे में राम रहीम के बार- बार 6 करोड़ प्रेमी...
 | 
dera

Newz Funda Haryana Desk हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में शाह सतनाम सिंह का 104 वां अवतार दिवस मनाया जा रहा है। राम रहीम के ऑनलाइन दर्शन करने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के श्रद्धालु सिरसा डेरे में पहुंचे। राम रहीम करीब पांच घंटे तक अपने प्रेमियों से सत्संग में बाते करता रहा। परंतु बार- बार प्रेमियों की संख्यां का आंकड़ा प्रबंधन से पूछता रहा।

हालांकि सही आंकलन और डाटा न मिलने पर उसने प्रबंधन को फटकार लगाई। प्रबंधन से मिले आंकड़ों को देखते हुए कहा कि अबकी बार 1 ही दिन में डेढ़ करोड़ प्रेमी आए। वहीं सरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट समागम में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित दूसरे प्रदेशों के 60 से 80 हजार के बीच प्रेमी पहुंचे हैं। ऐसे में राम रहीम के बार- बार 6 करोड़ प्रेमी होने के दावे पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।

सिरसा के चारों दिशाओं पर जाम का दावा

राम रहीम ने समागम की शुरूआत में प्रेमियों से कहा कि अवतार दिवस की शुभकामनाएं। आपके दामन में कोई दाग न लग पाए। राम रहीम ने कहा कि उसने 12 बजे ऑनलाइन होना था, लेकिन प्रबंधन ने कहा कि अभी संगत का फतेहाबाद तक लंबा जाम लगा है। इसलिए अभी लाइव न हो। दोपहर 1 बजे आने लगा तो दोबारा फिर से कहा कि अभी भी फतेहाबाद तक साध संगत का जाम है, लेकिन डेढ़ बजे कहा कि ओर इंतजार नहीं कर सकता।

सिरसा के चारों ओर लंबा जाम
राम रहीम ने दावा कि 100 एकड़ में प्रेमी बैठे हैं। इस दौरान राम रहीम ने आईटी विंग पर नाराजगी जताई कि वह बढ़िया ढंग से लाइव नहीं दिखा रहे। कोई डिटेल नहीं दे रहे कि कहां कितने प्रेमी पहुंच गए है और कितना लंबा काफिला है। जिसके बाद डेरा प्रबंधन ने दावा किया कि डबवाली से सिरसा तक 60 किलोमीटर लंबा, फतेहाबाद से 45 किलोमीटर लंबा, भादरा से 25 किलोमीटर तक काफिला और सरदूलगढ़ तक 25 किलोमीटर लंबा काफिला है। शाम को ही डेरे में प्रेमियों का आना जाना शुरू हो गया। प्रबंधन ने राम रहीम को बताया कि पंडाल छोटे पड़ गए हैं।

हनीप्रीत की प्रशंसा
राम रहीम ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र से 250 बसें चली हैं। इसके बाद हनीप्रीत ने डाटा निकालकर डेरा प्रमुख को बताया कि लगभग करोड़ के आसपास संख्या पहुंच चुकी है। राम रहीम ने कहा कि पहले तीन दिनों में इतनी संगत पहुंचती थी, लेकिन अब एक ही दिन में इतनी पहुंच गई। 600 एकड़ का पंडाल भर गया है। 60-70 एकड़ में संगत खड़ी है और इतनी ही भीड़ सड़कों पर खड़ी है। राम रहीम ने हनीप्रीत की प्रशंसा की। राम रहीम पूरे पांच घंटे के समागम के दौरान बार- बार प्रेमियों को भीड़ का आंकड़ा बताता रहा और आईटी विंग को जाम और प्रेमियों की भीड़ दिखाने के आदेश देता रहा। राम रहीम ने पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड के प्रेमियों को फरवरी माह में भंडारा करने के निर्देश दिए।

सजा होने के बाद पहली बार लिया भाग
राम रहीम साध्वी यौन शोषण, रणजीत हत्याकांड, छत्रपति हत्याकांड में सजाफायता है। वह जेल जाने के बाद 5 साल में पहली बार अपने गुरु शाह सतनाम के जन्म दिवस में शामिल हुआ। इसी खुशी में उसने पिछले दिनों तलवार से पांच केक काटे थे।

राम रहीम के दरबार में हरियाणा सरकार
राम रहीम के अनुयायियों ने बीते दिन सोमवार को प्रदेश भर में सफाई अभियान चलाया। इस सफाई अभियान के बहाने हरियाणा सरकार के सांसद, भाजपा विधायक और निकायों के चेयरमैनों ने राम रहीम से चुनावी आशीर्वाद लिया। सबने बारी- बारी से राम रहीम से ऑनलाइन और फोन पर संवाद करके अपनी हाजिरी लगाई। हालांकि प्रदेश के कांग्रेसी, जजपा विधायकों ने इस अभियान से दूरी बनाए रखी।

राम रहीम से आशीर्वाद लेने वालों में हरियाणा के राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के ओएसडी और पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, परिवहन मंत्री के भाई, फरीदाबाद विधायक सीमा त्रिखा, गुहला चीका विधायक की पुत्र वधू से लेकर कई निकायों के चेयरमैन शामिल रहे।

स्वाति मालीवाल का सरकार पर तंज
भाजपा सांसद और सीएम के ओएसडी का नाम आने पर दिल्ली महिला आयोग की चेयपर्सन स्वाति मालिवाल ने हरियाणा सरकार पर तंज कसे हैं। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि फिर से रेपिस्ट और खूनी पाखंडी राम रहीम का तमाशा शुरू, हरियाणा के सीएम के ओएसडी और राज्यसभा सांसद ने फर्जी बाबा के दरबार में हाजरी लगाई। खट्‌टर साहब सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा कि आपका इसमें कोई लेना देना नहीं। खुलके अपना स्टैंड बताओ- रेपिस्ट के साथ हो या महिलाओं के।