home page

Sirsa में बनने वाले Medical College को लेकर तेज हुई सियासत, अब इस नेता ने कही ये बात

सिरसा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने दावा किया है। 

 | 
dfas

Newz Funda, Sirsa हरियाणा के सिरसा जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनना है। जिसको लेकर सियासत जारी है। जो यहां शिलान्यास होते ही शुरू हो गई थी।

पहले सिरसा के विधायक, जेजेपी नेता व भाजपा नेता इसका श्रेय लेने में लगे हुए थे। जिसके लिए प्रेस नोट तक जारी कर अपना योगदान होने का दावा कर रहे थे।

अब भी दावा किया जा रहा है कि उनके प्रयास हुए तो सिरसा जिला को मेडिकल कॉलेज जैसी सौगात मिली है। इसके बाद अब सियासत और भी तेज हो गई है।

बता दें कि भाजपा नेता एवं सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा के पुत्र ने सोशल मीडिया पर कागजात सहित बिना नाम लिए सभी के दावों को नकार दिया है। 

सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि सिरसा की यह दशकों पुरानी मांग थी। जैसे ही वह चुनाव जीते तो सीएम के समक्ष बात रखी कि शहर में बड़ा मेडिकल कॉलेज नहीं है।

दिल्ली और जयपुर जाना पड़ता है। तब उन्होंने वायदा किया कि इस साल में दोनों काम शुरू हो जाएंगे। वह चाहता था कि मेडिकल कॉलेज शहर के नजदीक बने। सीएम ने अपना वायदा निभाया। मेडिकल कॉलेज से सिरसा में तरक्की होगी।

कांडा ने जारी की थी ये विज्ञप्ति

गोपाल कांडा के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि विधायक चाहते थे कि मेडिकल कालेज का निर्माण सिरसा शहर के आसपास ही हो ताकि लोगों को जल्द से जल्द मेडिकल सेवा मिल सके।

सरकार ने भूमि चयन की प्रकिया शुरू की तो विधायक ने कई प्रपोजल बनाकर भेजे पर कोई वैदवाला गांव के पास तो कोई मीरपुर गांव के पास तो कोई गांव फूलकां की बात करने लगा। मेडिकल कालेज की प्रक्रिया भूमि चयन में ही उलझकर रह गई।

17 दिसंबर 2020 को सिरसा में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भूमि का चयन करने आई। 27 मार्च 2021 को पंचकूला में मीटिंग हुई। सिरसा में 22 एकड़ भूमि का चयन हुआ और 08 जून 2022 को बिड ओपन किया गया।

सबसे बड़ी बात यह रही कि मेडिकल कालेज को सिरसा के बीचों बीच चौ.देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने भूमि मिल गई। सरकार पहले इसके लिए बजट स्वीकृत कर चुकी थी। अपने कार्यकाल में अस्पताल में बैड तक नहीं लगवाया और अब श्रेय ले रहे हैं

कुछ नेताओं में लगी है होड़

भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने कहा कि कुछ नेताओं में होड़ मची है। कुछ लंबे समय तक मंत्री रहे और जब इसकी घोषणा हुई थी, तब वे विधायक भी नहीं थे, इसका श्रेय लेने में लगे हुए हैं।

क्या अपने कार्यकाल के दौरान सिविल अस्पताल में बैड लगवाने का काम किया। मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि श्रेय कोई भी ले, लेकिन जनता के बीच सच्चाई सामने आनी चाहिए।

मैं कुछ दस्तावेज भी आपके समक्ष रखता हूं, मैं किसी की निंदा नहीं कर रहा हूं। सीएम ने 27 जून 2015 को घोषणा की थी कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज होंगे।

प्रदेश में भाजपा की सरकार का दूसरा प्लान है परंतु सिरसा की पांचों विधानसभा में एक बार भी भाजपा का विधायक नहीं बना। जो लोग श्रेय लेने के लिए लगे हुए हैं, वे श्मशान भूमि का सौंदर्यीकरण का श्रेय भी ले सकते हैं।

मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाने वाले जो कह रहे हैं उस समय तो वे विधायक भी नहीं थे।