home page

Panipat-Dabwali Highway: हरियाणा के डबवाली से पानीपत तक बनने वाला है हाइवे, जानें किन-किन इलाकों से होकर गुजरेगा?

Panipat-Dabwali Highway: काफी समय से हरियाणा में सड़कों की व्यवस्था को सुधारने के लिए चर्चा हो रही थी। अब सिरसा जिले के आखिरी छोर यानी डबवाली से लेकर पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर दूरी का फोरलेन बनने जा रहा है. जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है.

 | 
panipat highway

Newz Funda, Haryana Desk बता दें कि इसके लिए केंद्र ने 80 लाख रुपए की डीपीआर बनाने का आवेदन स्वीकार कर लिया है। वहीं ईस्ट और वेस्ट हरियाणा की एक्प्रेस वे से जोड़ा जाने वाला है। इस एक्सप्रेस वे से 7 नेशनल हाईवे से जोड़ा जाने वाला है जिससे वाहनों का ट्राफिक जमा नहीं होगा.

यहां से गुजेरगा ये हाईवे 

1. डबवाली
2. कालावाली
3. रोडी
4. सरदुलगढ़
5. हांसपुर
6. रतिया
7. भूना
8. सनियाणा
9. उकलाना
10. लीतानी
11. उचाना
12. नगुरां
13. असंध
14. सफीदो से पानीपत तक बनाए जाने का प्रस्ताव स्वीकार हुआ है.

फतेहाबाद में प्रस्तावित फोरलेन हांसपुर पंजाब बार्डर से शुरू होकर रतिया उसके बाद भूना व सनियाणा से होकर जाने वाली है । जो 70 किमी की होने वाली है.

हरियाणा में आमतौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग हमेशा उत्तर से दक्षिण से होकर आ रहे हैं। हरियाणा सरकार पूर्व से पश्चिम की ओर अर्थात पानीपत से डबवाली का ये नया प्रोजेक्ट बना रही है। 

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस ड्रीम प्रोजेक्ट करीब 14 इलाकों को इसका फायदा मिलने वाला है। बता दें कि इस मार्ग द्वारा कस्बों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे पानीपत तक यह फोरलाइन पहुंचने वाला है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसपर कारवाई शुरु की जाने वाली है. 

माना जाता है कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इस प्रोजेक्ट को काफी समय से तैयार करने की सोच रहे हैं। वह इसे क्षेत्र के विकास की रीढ़ की हड्डी मानकर चल रहे हैं। खासकर, कस्बाई क्षेत्रों को रोड कनेक्टिविटी देकर परिवहन के लिए एक अच्छी सुविधा दे सकते हैं. 

इसी उद्देश्य को साधने के क्रम में डबवाली से लेकर पानीपत तक ये सड़क तैयार करने का प्रोजेक्ट पास किया गया है। यह फोरलेन प्रदेश के उन वंचित कस्बों सविधा देगी, जिन क्षेत्रों के लोग इसकी मांग लबें समय से करते आ रहे हैं.