home page

Panchyat Election: 'फरार' शराब तस्कर ने जिला परिषद मेंबर के चुनाव के लिए भरा नमांकन, कोर्ट ने भी इस शर्त पर दी इजाजत

हरियाणा में पंचाती चुनाव है ऐसे में कई रोचक मामले सामने आ रहे है। एक फरार शराब तस्कर ने जिला परिषद मेंबर के चुनाव के लिए नामांकन दर्ज करवाया है। नामांकन दाखिल करने के लिए अदालत में...

 | 
panch

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा में पंचायती चुनावों को लेकर पूरी तैयारियां हो रही है। एक ओर पहले चरण की वोटिंग है तो वहीं कल तीसरे चरण की वोटिंग की घोषण भी हो चुकी है।

पंचाती चुनाव के लिए नामांकन दर्ज करने वालो के अनोखे मामले सामने आ रहे है। एक ही एक मामला रेवाड़ी में सामने आया है, यहां रेवाड़ी जिले से एक फरार शराब तस्कर ने अपना जिला परिषद मेंबर के चुनाव का लेकर अपना नामांकन भर गया।

हैरानी की बात यह है कि वह रेवाड़ी जिले से 14 दिन पहले कोसली थाना में पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भागा था। वहीं एक बार वहीं व्यक्ति वह बार बिहार पुलिस की कस्टडी से भी भागा था। बिहार पुलिस इस श्ख्स को 2017 से खोज रही है लेकिन अभी तक पकड़ नहीं पाई है। 

हालांकि फरार तस्कर ने जिला परिषद मेंबर से नामांकन दाखिल करने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। याचिका पर कोर्ट ने 29 अक्टूबर को पुलिस समक्ष सरेंडर करने की शर्त पर उसे नामांकन भरने की इजाजत दें दी थी। 

शराब तस्करी में 7 मामल दर्ज है

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली का रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला पर 7 आपराधिक मामले दर्ज है।

वहीं दूसरे प्रदेश बिहार के जिला गोपालगंज के थाना कुचायकोट में 26 अगस्त 2017 को भी शराब तस्करी के आरोप में जीवन हितैषी उर्फ लाला पर अपराधिक मामला दर्ज हुआ था।

15 अक्टूबर को भी बिहार पुलिस आरोपी का गिरफ्तारी के लिए कसोली पहुंची थी। जिसके बाद आरोपी लाला को गुडियानी रोड से पकड़ कसोली थाने ले गए थे। 

कोसली थाना से भागा था आरोपी

आरोपी लाल कोे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इसे कोसली थाने में रखा। लेकिन शातिर आरोपी थाने में से चकमा देकर फरार हो गया।

जिसके बाद कोसली थाना पुलिस ने बिहार पुलिस SI कृष्ण मुरारी की शिकायत पर अदालत के आदेशों की अवहेलना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला दर्ज किया था। पुलिस आरोपी लाला की तलाश में जुटी थी।  

रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड 3 से दर्ज किया नामांकन

शराब तस्करी के मामले में आरोपी जीवन हितैषी उर्फ लाला ने रेवाड़ी में जिला परिषद के वार्ड नंबर.3 से अपना नामांकन  दर्ज करने के लिए बीते शुक्रवार को अदालत में याचिका दायर की।

याचिका पर सुनवाई करते हुए सेशन कोर्ट ने उसे सशर्त नामांकन भरने की अनुमति दी। पुलिस के समक्ष 29 सितंबर को आत्मसमर्पण करने की शर्त पर अदालत ने जीवन हितैषी को नामांकन भरने की अनुमति दे दी।

शुक्रवार को जिला परिषद मेंबर के लिए नामांकन की कोर्ट से इजाजत मिलते ही लाला सबसे पहले कोसली गांव में मठ पर पहुंचा। जहां उसके साथ करीब 150 से अधिक सर्मथक साथ रहे।

इसके बाद वह पूरे दिन ज्यादा से ज्यादा गांव में खुद के प्रचार और वोट देने की अपील करने पहुंचा। अंत उसने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर करना है।