home page

हरियाणा में अब आम लोगों के लिए भी खरीदना आसान हुआ VIP Number,जानिए क्या होगी कीमत?

हरियाणा सरकार प्रदेश में VIP cultureको खत्म करने के लिए एक नई पहल शुरु करने जा रही है। जिसके तहत अब हरियाणा में सभी सरकारी गाड़ियों के वीआइपी नंबर को हटा दिया जाएगा।
 | 
वीआईपी

Newz Funda, Haryana Desk अगर आप भी हरियाणा में रहते हो और गाड़ी का VIP number लेकर रूतवा ऊंचा करना चाहते हो तो, ऐसे में हरियाणा सरकार आप के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है।  

हरियाणा सरकार प्रदेश में VIP culture को खत्म करने के लिए एक नई पहल शुरु करने जा रही है। जिसके तहत अब हरियाणा में सभी सरकारी गाड़ियों के वीआइपी नंबर को हटा दिया जाएगा। जिस के चलते आम लोग भी बोली लगाकर इन नंबरों की खरीददारी कर सकते है। 

वीआइपी नंबरों को हटाया जाएगा

सूत्रों की जानकारी के अनुसार, हरियाणा की सभी सरकारी गाड़ियों से वीआइपी नंबर हटाया जाने वाला है। इन गाड़ियों के लिए अलग रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जाएंगे। सभी सरकारी गाड़ियों के नंबर की शुरूआत जीवी से होगी, मतलब कि सभी वाहनों के नंबर के आगे जीवी लिखा जाएगा।

ऐसे होगी सरकारी वाहनों की पहचान

सरकारी निर्देश में यह कहा गया है, कि बोर्ड-निगमों और विभागों के नाम पर पंजीकृत किए जाने वाले वाहनों को नई सीरीज का नंबर देने के लिए सभी आरटीए के कोड के आगे जीवी जोड़ा गया है। ऐसा करने से सरकारी वाहनों की पहचान आसानी से हो जाएगी। 

आम लोगों ले सकेंगे वीआईपी नंबर

राज्य मानव संसाधन विकास की ओर आदेश जारी किया गया है, कि 0 से लेकर 1000 तक के नंबर सरकारी वाहनों में नहीं लगेगे। सबसे खास बात यह है, कि 0 से लेकर 1000 नंबर आम लोग निर्धारित शुल्क या नीलामी के जरिए आसानी से खरीद सकते है।

इस तरह आप भी अपनी गाड़ियों पर वीआईपी नंबर लगा सकेंगे। आप की जानकारी के लिए बता दें, कि सरकार की 179 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर 0001 है।