home page

Haryana में अब ऑनलाइन बनेगा BPL Card, बस आपके पास होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट

Haryana में BPL Card बनवाने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। अब कार्ड जल्द बन जाएगा।

 | 
asfd

Newz Funda, New Delhi अगर आप Haryana के निवासी हैं और BPL Card बनवाने की सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है।

अब सरकार की ओर से आवेदकों के लिए खास आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड बनवाने में उनको आसानी होगी। किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, वे ऑनलाइन ही अपना कार्ड बनवा सकते हैं।

जिसके बारे में आगे खबर में पूरी जानकारी आपको दे रहे हैं। Haryana में BPL Card बनवाने की सोच रहे लोगों के लिए ही अब सरकार की ओर से खास Scheme जारी की गई है।

सीएम मनोहर लाल की ओर से ही बीपीएल परिवारों को ऑनलाइन राशन कार्ड देने की सुविधा का शुभारंभ हाल में किया गया है। जिसके बाद अब लोग सुविधा का लाभ बेहिचक ले सकते हैं।

आपको यह जानकर भी गर्व होगा कि हरियाणा ऐसी सुविधा ऑनलाइन शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। जिसके बाद दूसरे राज्य भी रोल मॉडल बनकर इसका शुभारंभ कर सकते हैं। इस योजना के लॉन्च होने के बाद अब प्रदेश में कार्ड बनने की प्रक्रिया बेहद सरल हो गई है।  

इन कार्डों को भी किया गया है ऑनलाइन

जिन कार्डों को ऑनलाइन किया गया है, उनमें बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड वाले लोग शामिल हैं। इन लोगों को अब दफ्तरों को चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

इसके लिए परिवार पहचान पत्र भी खास है, क्योंकि इसको साथ लगाकर आप ऑटोमेटिक ढंग से बीपीएल का पीला राशन कार्ड बनवा सकते हैं। आपको परिवार पहचान पत्र में जो इन्कम दी गई है, उसी आय के अनुसार अपना खुद का राशन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं।  

अब इतने लोगों को मिल रहा है लाभ

इसके लिए सुविधा दी गई है नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर/अटल सेवा केंद्र/ई -दिशा केंद्र पर जाकर राशन कार्ड को डाउनलोड करने की। आपको यह भी बता दें कि अब एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक की शर्त प्रति वर्ष रखी गई है।

इस शर्त को सरकार की ओर से बढ़ा दिया गया है। यह भी बता दें कि सरकार की ओर से इस योजना में 12 लाख 46 हजार 507 लोगों को शामिल किया गया है। जिसके बाद संख्या 30 लाख 38 हजार से ऊपर हो गई है।