home page

Missing case in Haryana: हरियाणा में हर दिन गायब हो रहे हैं 40 से ज्यादा लोग, आजतक के मिलाकर हुए पूरे 8 हजार

हरियाणा में मिसिंग के मामलों तेजी से बढ़ रहे हैं जिसने हरियाणा पुलिस के भी होश उड़ा दिये हैं. बता दें कि रोज 40 से ज्यादा व्यक्ति हरियाणा में गायब हो रहे हैं. 

 | 
missing person in haryana

Newz Funda, Haryana Desk Missing case in Haryana: हरियाणा में मिसिंग के मामलों को लेकर पुलिस भी हैरान रह गई हैं। स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के क्रिमिनल इंटेलिजेंस गजट के पर नजर डालें तो राज्य में रोजाना करीब 40 लोग गुम हो रहे हैं। 

2022 में जनवरी से 31 अगस्त तक सूबे में 9,492 गुमशुदगी के मामले पुलिस थानों में दर्ज हुए। हर साल के औसत की बात करें तो लगभग 14 हजार हरियाणवी हर साल लापता हो रहे है। जो कि बेहद गंभीर मुद्दा भी है।

वहीं 2021 में इसी अवधि के दौरान गुमशुदा व्यक्तियों की कुल 7,886 शिकायतों के साथ राज्य में लापता व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिसमें मासिक औसत 973 मामले हैं।

आपको बता दें कि गुमशुदा व्यक्तियों के मामलों से निपटने वाले पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राज्य पुलिस ने लापता बच्चों का पता लगाने के लिए अपनी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) एक्टिव कर दिया है। 

इस वर्ष 31 अगस्त तक 378 लापता बच्चों और 482 वयस्कों को उनके परिवारों के साथ खोज कर फिर से मिलाया गया है। खोजे गए बच्चों में 205 लड़के और 173 लड़कियां शामिल हैं, जबकि वयस्कों में 226 पुरुष और 256 महिलाएं हैं।

पुलिस के मुताबिक उन्होंने 31 अगस्त तक कुल 5,403 लापता लोगों का पता लगाया है, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान मिले 4,435 लापता लोगों की तुलना में 22 लोगों का दैनिक औसत है। पिछले साल राज्य से लगभग 231 नाबालिग लापता हो गए थे और पुलिस उनमें से लगभग 110 का पता लगाया था।

वहीं हरियाणा के लापता लोगों की तलाश के लिए सरकार तैयारी शुरू कर चुकी है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर ली गई है। 

हरियाणा पुलिस को होम मिनिस्टर विज ने गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए एक महीने पहले 4 महीने का टाइम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दिए गए समय में पुलिस इस काम को पूरा नहीं कर पाएगी तो यह जिम्मेदारी स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी।