home page

हरियाणा की अनोखी शादी: दुलहन चली बारात लेकर, फेरों के बाद दूल्हे की हुई विदाई

हरियाणा के जिला जींद की लड़की मंजू ससुराल बारात लेकर गई. इकलौती लड़की मंजू ने माता-पिता की देखभाल के लिए की यह अनोखी शादी...

 | 
marriage

Newz Funda, Haryana Desk जैसें की हम सब जानते है कि  दूल्हा  बारात लेकर जाता है और दुल्हन को लेकर आता है पर यहां जींद जिले के गांव सिंगवाल में हुई एक अनोखी शादी जहां मंजू नाम की एक लड़की बारात लेकर गई और शादी की सब रस्में कर दूल्हे को साथ लेकर घर वापस आ गई.

मंजू का कहना है कि जब वह अपनी बारात लेकर ससुराल पहुंची तो उसे एक अलग सा अनुभव महसूस हुआ। उसके मन में ख्याल आया कि वह दुनिया से कुछ हटकर कर रही है।

जब लड़की  शादी करके दूल्हे को लेकर आई तो गांव वालो  ने फूल-मालाओं से उसका स्वागत किया. साथ ही रिशतेदारों द्वारा भी आरती उतारकर बेटी और दूल्हे राजा का स्वागत किया गया.

दुल्हन ने बताया कि वह अपने माता.पिता की इकलौती संतान है इसलिए वह ही अपने माता- पिता की सांभ-संभाल करती है क्योंकि कोई  ओर उनकी देखभाल करने वाला  नहीं था.

वह अपने माता-पिता को छोड़ कर नही जाना चाहती थी इस लिए उसने शादी करके दूल्हे को ही घर लाने का फैसला किया. उसके माता-पिता ने भी इस बात में उसका साथ दिया. फिर उसका रिश्ता जींद के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी विनोद से कर दिया.

सिरसा डेरे से जुड़ा है परिवार

मंजू का परिवार सिरसा डेरे के साथ पिछले कई सालों से जुड़ा हुआ हैं। मंजू ने डेरे से जुड़कर कई शिक्षाएं ली साथ ही डेरे की मुहिम कुल का क्राउन से प्रेरणा लेकर ऐसी शादी करने का मन बनाया है.

शादी होने के बाद  सारा गांव ही मंजू के फैसले की प्रशंसा कर रहा हैण् एमएससी की पढ़ाई कर चुकी मंजू अपनी सहेलियों साथ बारात लेकर गई. मंजू के पति की भी खूब तारीफ की जा रही है क्योंकि उसने अब मंजू के माता.पिता की देखभाल की जिम्मेदारी  भी ली है.

 मंजू के पति ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए यह मुहिम चलाई गई है और उन्हे अपनी बेटी पर बहुत गर्व हैं।