home page

Haryana सरकार ने किया बड़ा एलान, नौकरियों में 1 लाख से कम आय वालों को मेरिट में मिलेंगे इतने नंबर ​​​​​​​

हरियाणा के लोगों के लिए सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है।

 | 
sadf

Newz Funda, Chandigarh हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए खासी पहल कर रही है। जिसके तहत सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है।

इसी कड़ी में खास घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से की गई है। आपको बता दें कि राज्य में अंत्योदय परिवारों को लाभ देने की कोशिश की जा रही है।

सरकार की ओर से कोशिश है कि इनका सामाजिक व आर्थिक स्तर ऊपर उठाया जाए। जिसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम से पहल की जा रही है।

जो घोषणा की गई है, उसमें बताया गया है कि जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख से कम हैं, उनको पीजीटी-टीजीटी की भर्ती में विशेष तौर पर छूट दी जाएगी।

यानी 150 में से 50 नंबर मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे। वहीं, जिन लोगों की इन्कम 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनको 40 नंबर दिए जाएंगे। सरकार की इस पहल का स्वागत किया जा रहा है। 

इस तकनीक से टीचर्स को जो सैलरी दी जा रही है, उसमें भेदभाव से निजात मिलेगी। यानी अब पीजीटी को 25 व टीजीटी को 29 हजार रुपए तनख्वाह मिलेगी। ये लोग सरकारी स्कूलों में 10 हजार में धक्के खा रहे हैं।  

सपने से कम नहीं है नौकरी

बता दें कि सीएम की ओर से कैंडिडेट्स को खुद ‘डिप्लोएमेंट लेटर’ देने की बात निगम की ओर से कही गई। उनके नंबर पर आए एसएमएस के बारे में भी पूछा गया।

लोगों ने कांट्रेक्ट के बेस पर नौकरी की इस पेशकश को सही बताया। कुछ ने कहा कि केवल 26 दिन में ही टीचर्स ने भर्ती की प्रक्रिया को दो बार पूरा कर लिया, यह सपने से कम नहीं है। 

आपको बता देते हैं कि 23 नवंबर को सरकार की ओर से 2075 टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए हैं।

कुल मिलाकर अभी तक की बात करें तो 4144 अध्यापकों को ऐसे लेटर केवल 26 दिन में दिए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि 4800 लोगों को रखने की प्रक्रिया चल रही है। 

सीएम ने खुद फोन कर पूछा जॉब के बारे में

अभी तक 90 हजार लोगों को हरियाणा रोजगार कौशल निगम के जरिए नौकरियां दी जा चुकी हैं। वहीं, हिसार जिले की बात करते हैं। यहां के बुगाना गांव की अल्पना से सीएम ने खुद फोन कर पूछा कि क्या जॉब के लिए अप्लाई किया है।

हां में जवाब मिलने पर मुख्यमंत्री ने सीएम ने पूरा प्रोसेस देखने को कहा और पूरी जानकारी परिवार पहचान पत्र की मांगी। वे फिलहाल 8 हजार रुपए में ही जॉब कर रही हैं। लेकिन अब लगभग तीन गुना यानी 25 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।

इसके साथ ही सीएम की ओर से दूसरे कैंडिडेट्स से भी बात की गई और नियमित भर्ती के लिए आवेदन की सलाह दी गई। फिलहाल डायल 112 के लिए भी 1500 चालकों को रखा जाना है।