home page

Haryana सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता, अब खाते में इतनी डेट तक आएगी बढ़ी रकम

हरियाणा के पेंशनर्स और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है।

 | 
fdsa

Newz Funda, Chandigarh Desk Haryana के सरकारी और रिटायर कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। यहां पर Employees Pension Scheme के तहत काफी बड़ा फैसला कर्मियों के लिए लिया गया है।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के फैसले के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स के चेहरे पर साफ खुशी देखी जा रही है। फैसले का असर लाखों कर्मियों और पेंशनर्स पर पड़ेगा।

गौरतलब है कि सरकार की ओर से कर्मियों को मिलने वाले डरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ते में 9 फीसदी का इजाफा किया गया है। सरकारी की ओर से विभागों में भी इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

अब मिलेगा इतना महंगाई भत्ता

यानी अब से कर्मियों को बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। जिसके तहत 9 प्रतिशत की खास बढ़ोतरी की गई है।

फिलहाल की बात करें तो अभी इन कर्मियों को 203 फीसदी मंहगाई भत्ता मिल रहा है। अब यह 9 प्रतिशत बढ़कर 212 हो गया है। इसका लाभ भी इस साल एक जुलाई से दिया जाएगा।  

जल्द मिल जाएगा पूरा पैसा

इस बारे में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की ओर से भी मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग ने भी इस बाबत नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि पूरा पैसा कर्मियों के खाते में दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2023 में दे दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि जो पैसा जुलाई से दिसंबर का होगा, वह फरवरी की सैलरी में दे दिया जाएगा। 

सरकार की ओर से कहा गया है कि लगातार लोगों और कर्मियों के विकास और हित के लिए तत्पर हैं। सभी को समान रखकर सरकार काम कर रही है।

हरियाणा कर्मचारी संघ ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को धन्यवाद दिया है।