home page

Haryana and Punjab Weather updates: हरियाणा और पंजाब में बढ़ी ठंड, दिन-दिन कम हो सकता है तापमान

हरियाणा और पंजाब के मौसम में बदलाव आता नजर आ रहा है. देखा जा रहा है कि दिन-दिन ठंड बढ़ती ही जा रही है. जानकारी के मुताबिक तापमान 8 डिग्री तक आ सकता है. 

 | 
haryana punjab weather

Newz Funda, Weather Report Haryana and Punjab Weather update: देश के कई हिस्सो में मौसम का मिजाज अब बदल रहा है. आने वाले दिनों में अब लोगों को ठंड परेशान करने वाली है. दिसंबर का लगभग आधा महीना बीत चुका है. लेकिन अभी भी देश के कुछ हिस्सों में लोगों को धूप पसीने छुड़ा रही है.

हरियाणा और पंजाब की करें तो इन दोनों ही राज्यों के कई जिलों में आज हल्की धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग की मानें तो यानी सुबह-शाम और रात की ठंड जहां थोड़ा ठिठुरन करने वाली है, वहीं दिन के समय चटकीली धूप से राहत मिलना भी कायम रहेगा। दिसंबर के चौथे सप्ताह से दिन में भी ठिठुरन वाली सर्दी महसूस होने लगेगी.

हरियाणा में क्या होगा टेंपरेचर?

हरियाणा में आज सूर्योदय और सूर्यास्त की अगर बात करें तो सूर्योदय का समय आज सुबह 07 बजकर 12 मिनट का रहेगा. तो वही सूर्यास्त का समय शाम 5 बजकर 23 मिनट पर होगा. यानि 10 घंटे का दिन रहेगा. 

हरियाणा में आज सुबह का तापमान कई जिलों में 12°C तक है. तो वही कई अन्य जिलों में हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों की वजह से तापमान 11°C तक भी हो सकता हैं और हवा की गति 12km/h रहेगी.

पंजाब में गिर सकता है तापमान

पंजाब की अगर बात करें तो यहां आज सूर्योदय का समय सुबह 7 बजकर 16 मिनट का रहेगा. तो सूर्यास्त का समय शाम 5 बजकर 26 मिनट पर होगा. यानि यहां भी 10 घंटे का दिन होगा. 

पंजाब में आज सुबह का तापमान 10°C तक रहेगा तो वहीं हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों की वजह से तापमान 8°C तक भी पहुंच सकता हैं. हरियाणा की तरह यहां भी हवा की गति 12km/h रहेगी.

हरियाणा और पंजाब में दोनों ही राज्यों में अब सर्दियां तीखे तेवर में सामने आएंगी. दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि फिलहाल बारिश के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. 

दिन के समय में खिली धूप फिलहाल राहत दे रही है, लेकिन दिन के समय भी ठंडी हवा चलने से तापमान में कमी आएगी. इस महीने के अंत तक भारी धुंध भरा सीजन शुरू हो सकता है. यानी आने वाले दिनों में लोगों को सर्दी के तीखे तेवर झेलने के लिए तैयार रहना होगा.