home page

हरियाणा रोडवेज ने Jind में बाइक सवार युवकों को कुचला; दो की मौत, एक की हालत नाजुक

हरियाणा के जींद जिले में हादसा हुआ है, जिसमें दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। 

 | 
asfd

Newz Funda, Jind हरियाणा के Jind जिले में बड़ा Accident हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा जींद के गांव दनौदा कलां के निकट हुआ है।

यहां के हिसार चंडीगढ नेशनल हाईवे पर तीनों लोगों को कुचल दिया गया है। हादसा मंगलवार की रात का है। जो युवक घायल है, उसकी हालत अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है।

आपको बता दें कि मौके से रोडवेज बस का चालक फरार हो गया। जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मृतकों के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल चालक को काबू नहीं किया जा सका है।  

सड़क पर खड़े होकर कर रहे थे बात

मरने वाले दोनों युवक गांव दनौदा कलां के रहने वाले थे। इनकी पहचान सोनू ( 23 ) और उसके दोस्त राजेश ( 35 ) के तौर पर हुई है। ये लोग बाइक पर सवार होकर खेत से अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में उनका कोई दोस्त गगनदीप मिल गया।

ये तीनों लोग सड़क पर ही खड़े होकर बातें कर रहे थे कि हिसार की तरफ से आ रही बस की चपेट में आ गए। यह बस पंचकुला डिपो की रोडवेज बताई जा रही है।

जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बस का चालक उसको छोड़कर मौके से भाग गया। पहले तीनों को नरवाना से सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां राजेश को डेड डिक्लेयर कर दिया गया।  

सोनू और गगनदीप को अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था। यहां से सोनू को उसके घरवाले हिसार के किसी निजी अस्पताल लेकर गए थे।

जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीसरे घायल का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। नरवाना के सदर थाने में केस दर्ज किया गया है।