home page

Haryana News: हरियाणा के दंपती ने डेरे को दान किया डेढ़ साल का मासूम; पिता बोले-आगे भी बाबा की कृपा से...

हरियाणा के कैथल में दंपती की ओर से बेटे को दान किए जाने का मामला सामने आया है।

 | 
adf

Newz Funda, Kaithal हरियाणा के एक दंपती का यहां जिक्र हो रहा है। जिसके एक डेरे को अपना डेढ़ साल का मासूम बेटा दान कर दिया है।

बता दें कि दंपती की ओर से कहा गया है कि उनकी मुराद पूरी हुई थी। जिसके बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है।

वहीं, मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। जिस डेरे को बेटा दान किया गया है, वह कैथल के बाबा राजपुरी का डेरा है।

बच्चे के पिता का नाम संजय चौहान बताया गया है। जिसकी ओर से कहा गया है कि उनकी मुराद पूरी हो गई। जिसके बाद बिना किसी दबाव के मर्जी से बेटे को दान दिया है।

बच्चा बाद में बड़ा होकर डेरे में नहीं जाता, इसलिए अभी से ही दान का फैसला लिया गया है। बाबा की कृपा उनके ऊपर हमेशा से ही रही है। आगे भी रही तो बच्चे पैदा होते रहेंगे।

अंबाला का रहने वाला है दंपती

बताया जा रहा है कि बच्चे को दान देने वाला दंपती अंबाला का रहने वाला बताया गया है। पुलिस की जांच जारी है।

पुलिस ने मौके का मुआयना कर बाबा राजपुरी के डेरे के संचालक के साथ ही यहां रह रहे दूसरे लोगों से भी इन्वेस्टिगेशन की है।

हालांकि मामले में इन लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है, लेकिन खुलकर कुछ भी नहीं बताया जा रहा।

मामले में डेरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है। जिसके लिए पिछले 15 दिन का डाटा जुटाया गया है।

पुलिस की ओर से कहा गया है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।