home page

Haryana News: कर्मचारियों के लिए सौगात लेकर आई सरकार, हेल्थ कवर और कैशलेस बीमा के साथ दी जाएंगी ये सुविधाएं

हरियाणा सरकार की ओर से एलान किया गया है कि क्लास टू कर्मी को 5 लाख, क्लास वन को 3 लाख तक कैशलेस बीमा दिया जाएगा।

 | 
d

Newz Funda, Chandigarh हरियाणा में अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो आपके लिए यह खुशखबर है। जिसे पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

सरकार की ओर से कई घोषणाओं का एलान किया गया है। सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों के लिए विशेष योजना लाई गई है। जिसमें उनके आश्रितों को भी कवर किया जाएगा।

कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। यानी RFP भविष्य ध्यान में रखते हुए डेटलाइन तय की जाएगी, जिसको लेकर सीएम मनोहर लाल की ओर से भी हिदायतें जारी की गई हैं। 

योजना में 6 लाख 51 हजार कर्मियों और उनके परिवार को कवर किया जाएगा। बात करें अगर CLASS-1 की तो इसमें 343746 लोगों और उनके परिवार को कवर किया जाएगा।

वहीं, पेंशनर्स 305000 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। जिसमें उनके परिवार भी शामिल होंगे। एम्पैनल्ड प्राइवेट अस्पतालों की मैपिंग को लेकर भी सरकार की ओर से प्लान तैयार किया गया है।

ऐसे अस्पतालों का रियल टाइम डाटा जुटाकर तुरंत मदद मुहैया करवाई जाएगी। 

वहीं, योजना के तहत श्रेणी-2 में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के 1200 परिवार भी शामिल करने के साथ ही इसमें आजाद हिंद फौज के 424 सैनिक परिवार कवर किए जाएंगे।

3 से 5 लाख रुपये तक का दिया जाएगा लाभ

बात करें आपातकाल की, तो इसमें यातना सहने वाले 555, हिंदी आंदोलन से जुड़े 186 परिवार एड किए गए हैं। इसी तरह 614 वे परिवार भी शामिल किए गए हैं, जो पहले वर्ल्ड वार से जुड़े हैं।

कैशलेस बीमा योजना के तहत 3 लाख तक का लाभ दिया जाएगा। और सभी प्रमुख बीमारियों का इलाज इसमें शामिल किया गया है।

वहीं, ओपीडी के लिए ही 25 हजार तक कैशलेस लाभ हर साल ले सकेंगे। जिसमें सभी के लिए दवाइयां आदि को भी शामिल किया गया है।

श्रेणी 2 के लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक लाभ देने की बात कही गई है।