Haryana Arm's Licence Online: हरियाणा में अब Gun लाइसेंस के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, ऑनलाइन होगा सारा काम
देश में हर सेवा को ऑनलाइन किया जा रहा है. वहीं अब हरियाणा में बंदुक के लाइसेंस बनवाने के तरिके को आसान कर दिया है. अब किसी भी व्यक्ति को कहीं जाने की जरुरत नहीं है.

Newz Funda, Haryana Desk बता दें कि लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक कर दी गई है। अब सारा काम ऑनलाइन ही किया जा रहा है.
बता दें कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि Portal के माध्यम से आवेदन आने के बाद सारी प्रक्रिया तय समय में पूरी की जाएगी। सर्विस डिलीवरी में देरी नहीं होगी।
यह निर्देश उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने शुक्रवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ हुई Video कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
इस प्रकार करना होगा Apply
उपायुक्त ने बताया कि आर्म लाइसेंस के लिए प्रक्रिया को अब और भी आसान बना दिया गया है. इसके लिए सरल व अंतोदय केंद्रों के माध्यम से आवेदन करना होगा. कोई भी नागरिक सरल पोर्टल के माध्यम से या किसी भी CSC सेंटर के जरिए आवेदन कर सकता है.
आवेदन करते समय आवेदक को फायरिंग प्रशिक्षण सर्टिफिकेट Upload करना होगा. सरल पोर्टल पर लाइसेंस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से दी गई है. आवेदक अच्छी प्रकार से शर्तों को पढ़ ले, उसके बाद ही आवेदन करें. शस्त्र लाइसेंस से जुड़ी 14 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है.
पुलिस विभाग देगा ट्रेनिंग
इनमें नए शस्त्र लाइसेंस जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण, सशस्त्र की बिक्री हस्तांतरण, उपहार, बाहरी लाइसेंस का पंजीकरण, शस्त्र का अधिग्रहण, क्षेत्र अधिकार क्षेत्र के भीतर पते का परिवर्तन, शस्त्र की खरीद अवधि का विस्तार आदि शामिल है.
लाइसेंस प्राप्त करने वालों को Police विभाग से सशस्त्र में फायरिंग की ट्रेनिंग लेनी होगी, इसके लिए आवेदक को हरियाणा पुलिस के हरसमय पोर्टल पर जाकर फायरिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन करना होगा.
वहां पर ऑनलाइन निर्धारित फीस भरने के साथ ही अपनी Choice के हिसाब से प्रशिक्षण केंद्र तथा उपलब्ध Training बैच पर क्लिक करना होगा.
इन ट्रेनिंग सेंटरों पर दी जाएगी ट्रैनिंग
प्रशिक्षण के बाद उन्हें जो सर्टिफिकेट मिलेगा, उससे सरल पोर्टल पर आर्म लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है. शस्त्र लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण पहले होमगार्ड के माध्यम से दिया जाता था, परंतु अब यह प्रशिक्षण, प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से मिलेगा.
जिनमें 5 प्रशिक्षण केंद्र गुरुग्राम भोंडसी, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र रोहतक सुनारिया, पुलिस लाइन पंचकूला हरियाणा पुलिस अकादमी करनाल मधुबन, पुलिस लाइन हिसार व पुलिस लाइन नारनौल शामिल है.