home page

HTET Exam: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आज से शुरू, हर जिले में रहेंगे ये खास इंतजाम

परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा-144 रहेगी। आज होने वाली लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा...
 | 
htet 2022 result

Newz Funda,Haryana Desk प्रदेशभर में 3 व 4 दिसंबर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्र गृह जिले ही नहीं आसपास आने से इस बार परीक्षार्थियों में खुशी की लहर है। परंतु आसपास परीक्षा केन्द्र बनने से जिला प्रशासन के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र प्रबंधन की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है।

पुलिस व प्रशासन ने इस परीक्षा को लेकर जिले में पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा-144 रहेगी। आज होने वाली लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा शाम के सत्र में 3 बजे से 5.30 तक चलेगी तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 12.50 से 2 बजे तक रहेगा। इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

बोर्ड ने इस बार परीक्षा केन्द्र गृह जिले में ही नहीं अपितु परीक्षार्थियों के शहर व गांवों के आसपास भी बनाए हैं। परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के अपने आसपास ही बनाए गए संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षा दे पाएंगे। 

बोर्ड प्रशासन ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचने नियम रखा है। इस दौरान आइरिस बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों की बाई आंख की स्क्रीनिंग की जाएगी, किसी अभ्यर्थी की बाई आंख नहीं है तो दाई आंख की स्क्रीनिंग की जाएगी। नेत्रहीन अभ्यर्थी जिनकी दोनों आंखें नहीं है उस अवस्था में अभ्यर्थी के बायें हाथ के अंगूठे का निशान लिया जाएगा तथा मेटल डिटेक्टर से जांच होगी।

परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टॉफ, केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक अमला अथवा परीक्षा के लिए किसी भी अन्य ड्यूटी पर नियुक्त व्यक्ति की परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है अथवा परीक्षा की पवित्रता भंग करने मे संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी शून्य सहनशीलता की नीति के तहत सख्ती से विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा का समय

लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा का समय 3 दिसम्बर शनिवार यानी आज शाम 3 बजे से 5.30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 12.50 से शुरू होकर 2 बजे तक रहेगा। इसके पश्चात प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

4 दिसम्बर रविवार को लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा व परीक्षार्थियों का प्रवेश समय सुबह 7.50 से शुरू होकर 9 बजे तक रहेगा।इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

इसी प्रकार 4 दिसम्बर रविवार को ही शाम के सत्र में लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा का समय 3 बजे से 5.30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश 12.50 से शुरू होकर 2 बजे तक रहेगा, इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

सीसीटीवी से नजर...नकल में संलिप्तता पर ऑनलाइन केस

नकल रहित व सुव्यवस्थित परीक्षा की निगरानी के लिए विभिन्न उच्च स्तरीय व प्रभावशाली उडऩदस्तों का गठन किया गया है। प्रत्येक केन्द्र पर एक एक बोर्ड कर्मचारी एवं जिला उपायुक्तों द्वारा नामजद एक एक प्रशासनिक या राजपत्रित अधिकारी ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात रहेेंगे।

बाह्य हस्तक्षेप रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस का प्रबन्ध तथा धारा 144 लागू रहेगी। केंद्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें बन्द रहेंगी। सभी अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। जिसकी लाइव मॉनिटरिंग बोर्ड में स्थापित हाईटेक कंट्रोल रूम के माध्यम से की जाएगी। अभ्यर्थी की नकल में संलिप्तता मिली तो तत्काल ऑनलाइन केस दर्ज किया जाएगा।