home page

HTET-2022 : अभ्यर्थियों की IRIS बायोमीट्रिक वैरिफिकेशन की डेट का हुआ खुलासा, 16 व 17 दिसंबर को...

हरियाणा राज्य के सभी जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसी के साथ सुचना ये भी आ रही है कि यह प्रक्रिया पुर्ण करने के लिये अभियार्थी अपने पास के केन्द्र में भी जा सकते हैं. पढ़ें आगे की खबर 

 | 
list hui jaari

Newz Funda, Haryana IRIS Biometric Verfication of HTET 2022 :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2022 का आयोजन 03 व 04 दिसम्बर, 2022 को करवाया गया है। इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों की IRIS Biometric Verification होनी अनिवार्य है। 

16 व 17 दिसंबर को होगी प्रक्रिया 

अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए 16 व 17 दिसम्बर, 2022 प्रात: 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

सभी जिलों में लगाए गए हैं केंद्र 

उन्होंने आगे बताया कि विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी 22 जिलों में स्थापित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है। 

उन्होंने बताया कि जिलों में जहां वैरिफिकेशन होनी है के विद्यालयों की सूची व जिन अभ्यर्थियों की IRIS Biometric Verification होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइटwww.bseh.org.inपर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों द्वारा ही यह प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। इन अभ्यर्थियों को इनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भी इस हेतु संदेश भेजे जा रहे हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते है, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।