home page

Haryana में BPL परिवारों के लिए सरकार लेकर आई खास तोहफा, नए साल से मिलेंगी ये सुविधाएं

हरियाणा सरकार की ओर से बीपीएल परिवारों को खास तोहफा देने की तैयारी की जा रही है। 

 | 
sfda

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा सरकार की ओर से नए साल से प्रदेश के 29 लाख बीपीएल परिवारों को खास तोहफा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के स्तर को उठाने के लिए सरकार की ओर से जोरदार प्रयास किया जा रहा है। यही नहीं, इसके लिए सरकार की ओर से इन परिवारों को पीला राशन कार्ड भी दिया गया है। जिसके बाद ये लोग लाभ ले सकते हैं।

हर आदमी को मिल रहा 5 किलो राशन

सरकार की कोशिश है कि हर गरीब आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। जिसके बाद ही इस राशन कार्ड पर उनको सुविधाएं दी जा रही हैं। आपको यह तो पता ही होगा कि अभी सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाता है।

इसी कड़ी में कई प्रकार की खानपान की चीजें, राशन आदि को इसके जरिए मुहैया करवाया जाता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को यानी गरीब परिवारों को प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलो राशन दिया जा रहा है।

इस योजना को पीएम ने शुरू किया था और किसी प्रकार का शुल्क भी इसके लिए लिया नहीं जा रहा है। 

अब हरियाणा सरकार की ओर से भी खास एलान किया गया है। जिसके बाद प्रदेश के लगभग 29 लाख परिवारों को इसमें शामिल किया गया है।

अब इन लोगों को पीले कार्ड मुहैया करवाने की तैयारी मनोहर सरकार ने शुरू कर दी है। ऑनलाइन ही बटन दबाकर सीएम मनोहर लाल की ओर से कार्ड वितरण की शुरुआत की जानी है। 

लोगों से मांगे गए हैं आवेदन

पहले लोगों को कई बार चक्कर काटने के बाद भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। जिसके बाद ही सरकार की ओर से कवायद शुरू की गई है। अब लोगों को घर बैठे ही राशन कार्ड मुहैया करवाए जा रहे हैं।

प्रदेश में पहले बीपीएल परिवारों की तादाद केवल साढ़े 11 लाख थी। जो अब बढ़कर 28 लाख 93 हजार से भी अधिक हो चुकी है। क्योंकि उनकी वार्षिक आय को 1 लाख 80 हजार किया गया है।

पहले यह 1 लाख 20 हजार थी। यह योजना गरीबों के लिए शुरू की गई है। जिसके बाद परिवारों को 35 किलो राशन दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक लोगों से भी आवेदन मांगे गए हैं।