home page

Haryana में रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 25 जनवरी से इन रूट पर चलेगी ये 3 ट्रेन

ठंड की वजह से  दिल्ली भटिंडा रेलवे ट्रेक पर पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ी 3 पैसेंजर ट्रैन 25 जनवरी से अपने टाइम से जक्शन पर पहुंचने वाली है।
 | 
train

Newz Funda, Haryana Desk  आप सभी जानते ही हो कि पिछले महीनों में सभी राज्यों में ठंड का कहर जारी था। हर जगह धुंध तथा घना कोहरा छाया हुआ था। धुंध की वजह से कुछ भी दिखाई नही देता था, जो कि किसी न किसी हादसे का कारण बना सकता था। 

इसी धुंध और कोहरे के चलते हरियाणा में कई ट्रेनें बंद कर दी गई थी। फिलहाल अब मौसम में थोड़ा बदलाव आना शुरू हो गया है। जिसके चलते पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ी कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। 

अब फिर से ये बंद पड़ी ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी। इन ट्रेनों के बंद होने से इनमें सफर करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, अब उनका काफी फायदा होने वाला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली भटिंडा रेलवे ट्रेक पर पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ी 3 पैसेंजर ट्रैन 25 जनवरी से अपने टाइम से जक्शन पर पहुंचेगी। आइये देखते है, इनमें कौन सी 3 ट्रेने शामिल है।

1.  ट्रेन नंबर 04424 (जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन)

यह ट्रेन सुबह 7 बजकर पांच मिनट पर जींद से चलती है। यह ट्रेन बीच में कई जगह से होते हुए सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर रोहतक पहुंचती है। वहां दो मिनट के ठहराव के बाद बहादुरगढ़, मुंडका, नांगलोई, मंगोलपुरी, दया बस्ती होते हुए सुबह साढ़े दस बजे के बाद दिल्ली पहुंचती है।

2.  ट्रेन नंबर 04987 (दिल्ली-जींद पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन)

यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर चलती है जो शाम तीन बजकर 40 मिनट पर जींद पहुंचती है।

3.  ट्रेन नंबर 04988 (जींद-दिल्ली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन)

यह ट्रेन जींद से शाम तीन बजकर 50 मिनट पर चलती है, जो देर शाम साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचती है। इन ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा।

ठंड से राहत मिलने से दैनिक जीवन फिर से पटड़ी पर आना शुरू हो रहा है। हरियाणा के जो लोग रोजाना इन ट्रेनों में सफर करते है, उनके लिए ये बहुत ही बड़ी खुशी की बात है।