अब हर माह मिलेगा बिजली का बिल, हरियाणा में इन जिलों से होगी शुरूआत, जानें

प्रदेश सरकार द्वारा योजना का खाका तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। हर महीने बिजली बिल आने से कम यूनिट खर्च होगी, इससे उपभोक्ताओं को न केवल भारी- भरकम बिलों से निजात मिलेगी बल्कि बिलों में गड़बड़ी में गुंजाइश भी कम हो जाएगी।
दो महीने के बिल से उपभोक्ता परेशान
वर्तमान में जो दो महीने के बिल भेजे जा रहें है उससे उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं के पास लागत से ज्यादा बिजली बिल पहुंच रहे थे, उन्हें ठीक करवाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे थे।
अब बिजली विभाग द्वारा फैसला लिया गया है कि किसी उपभोक्ता का तीन बार खपत से ज्यादा बिल आता है तो उसका बिल नहीं बनाया जाएगा। विभाग के कर्मचारियों द्वारा जांच की जाएगी कि कही कोई मीटर बंद या खराब तो नही है।
यदि फिर भी किसी उपभोक्ता का बिजली बिल ज्यादा आता है तो बिल बनाने वाले और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इन 5 जिलों से की जाएगी शुरुआत
सूबे के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अधिकारियों को आदेश दिए है कि नए साल यानी जनवरी, 2023 से हर महीने बिजली बिल भेजना हर हाल में शुरू किया जाये। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, पंचकूला और अंबाला इन जिलों से पहले चरण की शुरुआत की जाएगी, क्योंकि इन जिलों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।
बिजली मंत्री ने बताया कि इस योजना को सबसे पहले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू किया जाएगा और इसके लिए उन्हें सिक्योरिटी के तौर पर 10% राशि पहले जमा करानी होगी।
पहली श्रेणी
यूनिट- दर
0 से 50 - 2 रुपये
51 से 100 - 2.50 रुपये
दूसरी श्रेणी
यूनिट- दर
0 से 150 - 2.75 रुपये
151 से 250 - 5.25 रुपये
251 से 500 - 6.30 रुपये
501 से 800 - 7.10 रुपये
50 लाख घरेलू उपभोक्ता
आप की जानकारी के लिए बता दें कि पूरे हरियाणा में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या का आंकड़ा 73.82 लाख है, जिसमें से घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 50 लाख है। बिजली निगम के एक अधिकारी ने बताया कि साल 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इन 5 जिलों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से करीब साढ़े पांच लाख मीटर लग चुके है।