हरियाणा में BPL कार्ड के लिए फीस को किया जा रहा है खत्म, लाखों परिवारों को मिलेगा फायदा

प्रदेश सरकार ने लाभार्थियों को चार रंगों के अलग-अलग राशन कार्डों से मुक्ति दिलाने के लिए परिवार पहचान पत्र वेरिफिकेशन के जरिए राशन कार्ड बनाने का फैसला लिया है। सरकार प्रदेश की उन्नति के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है।
गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का बनेगा कार्ड
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए। एक लाख 80 हजार रुपए की सालाना आमदनी से नीचे के परिवारों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमेटिक बीपीएल श्रेणी के लाभार्थी बनाया जाएंगा।
आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के बाद ही लाभार्थी को राशन की सुविधा दी जाएगी। 1 जनवरी 2023 से बीपीएल राशन कार्ड बनने शुरू होंगे। इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र में भी गलतियां ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे।
प्रगति के लिए सरकार कर रही है कार्य
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने लिए निरंतर कार्य करती रहती है। आयुष्मान कार्ड सुविधा और अब राशन कार्डों का डिजिटलाइजेशन होने से आम लोगों को सुविधाएं दी जाएगी।
किसानों की किसी प्रकार की मुश्किल न हो इस के लिए फसल का भुगतान सीधे खाते में ही किया जाएगा। जनहित के लिए गए कार्यों से जननायक चौ. देवीलाल की विचारधारा को ताकत मिलती है।